छठ पूजा के दौरान हवाई किराये में यह बढ़ोतरी सिर्फ बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए देखने को मिल रही है, जबकि इस पर्व के बाद फ्लाइट्स का किराया सामान्य है.
ये भी पढ़ें :- न टोल प्लाजा,न ही होगा कोई कर्मचारी, NCR के इस एक्सप्रेसवे पर नए तरीके से कटेगा टोल
नई दिल्ली. दिवाली के बाद अब छठ पूजा के लिए ट्रेन और फ्लाइट में टिकटों की मारामारी चल रही है. हैरान करने वाली बात है कि देशभर से बिहार और झारखंड जाने वाली फ्लाइट्स में टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. आलम यह है कि पटना और दरभंगा के लिए फ्लाइट का किराया दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जाने से ज्यादा महंगा हो गया है. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत समेत कई शहरों से बिहार की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के किराये में जबरदस्त उछाल आया है. हवाई किराये में आए इस तगड़े उछाल पर ट्रैवल एजेंट राकेश अरोड़ा ने कहा है कि त्योहारी सीजन में एयर फेयर में उछाल देखने को मिलता है, लेकिन इस साल किराये में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें :- ट्रेन में ना पानी था और ना ही साफ टॉयलेट, अब रेलवे को देना होगा 30 हजार जुर्माना; जानिए क्या है मामला
एक टिकट का दाम 20000 रुपये तक पहुंचा
हैरान करने वाली बात है कि इतने महंगे किराये के बावजूद फ्लाइट्स में टिकट नहीं मिल पा रही है. दिल्ली-मुंबई से पटना और दरभंगा का फ्लाइट किराया 13000 से 18000 रुपये पहुंच गया है. वहीं, सूरत से पटना का एयर फेयर भी 4 से 6 नवंबर के बीच 13 से 18 हजार रुपये पहुंच चुका है. उधर, दिल्ली से दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर का एयर फेयर 10000 से 20000 रुपये है.
ये भी पढ़ें :- मिट्टी के बर्तन से ढंक कर पटाखा फोड़ने से मौत, PGIMER में झुलसे हुए 21 भर्ती, गुरुग्राम में आग की 57 घटनाएं
ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
छठ पूजा के मौके पर देशभर से लाखों लोग यूपी, बिहार और झारखंड की ओर जाते हैं इसलिए इस सीजन में ट्रेनें पूरी तरह से पैक रहती है. ट्रैवल एजेंट ज्यादा पैसे लेने के बावजूद टिकट नहीं दे पा रहे हैं. फ्लाइट्स के किराये में यह बढ़ोतरी सिर्फ छठ पूजा के दौरान है. इसके बाद की तारीखों में किराया सामान्य नजर आ रहा है.