अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर स्टारर सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म ने तीन दिन में ही भारत में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.
ये भी पढ़ें :- ‘मैं अपनी सीता के लिए वनवास से लौट रहा हूं’, दिवाली पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी
मुंबई. दिवाली के मौके पर मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई. फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले 2 दिन में ही 132.50 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. लेकिन तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में 35 करोड़ रुपए का अनुमानित कमाई की. तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने भारत में 121 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि, ये कलेक्शन पहले दो दिन की तुलना में थोड़ा कम हुआ है.
‘सिंघम अगेन’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 35 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की है. इस तरह फिल्म ने तीन दिन में भारत में 121 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अजय देवगन की यह पहली फिल्म है, जिसने 3 तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें :- Kajol-Karishma और रवीना के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले Manish Malhotra, शेयर की यादगार तस्वीरें
कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है ‘सिंघम अगेन’
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह कॉप यूनिवर्स की 5वीं और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो भी है. इसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनाई रखी. फिल्म में एक्शन की भरमार है. रामायण थीम पर आधारित इस एक्शन फिल्म को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है.
ये भी पढ़ें :- अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के बाद नयनतारा-विग्नेश की शादी पर बनीं डॉक्यूमेंट्री, नेटफ्लिक्स पर इस तारीख से हो रही स्ट्रीम
‘सिंघम अगेन’ को मंडे टेस्ट में होना होगा पास
‘सिंघम अगेन’ की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है. अब मंडे टेस्ट में फिल्म को पास होना है. इसके हिसाब से तय होगा पाएगा की ‘सिंघम अगेन’ के कलेक्शन में कितना उछाल आता है, या कितनी गिरावट आएगी. फिलहाल फैंस इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की ‘भूल भुलैया 3’ भी बनी हुई है.