Ola Electric Hypercharger: ओला अगले 6-8 सप्ताह में पूरे देश में 4000 से अधिक हाइपरचार्जर स्टेशन को शुरू करने जा रही है. यहां केवल 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्जिंग की जा सकेगी.
Ola Electric Hypercharger: ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में चार्जिंग स्टेशन हाइपरचार्जर (Hypercharger) को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. कस्टमर्स इन हाइपरचार्जिंग स्टेशन में बस 18 मिनट में अपना वाहन 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ अगले कुछ महीने ग्राहकों को यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलने वाली है.
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया कि देश के विभिन्न शहरों में कंपनी 4000 से अधिक जगहों पर अपना ‘हाइपरचार्जर’ इंस्टॉल करने जा रही है.
भाविश अग्रवाल ने कहा, “हाइपरचार्जर को रोल आउट किया जा रहा है. सभी प्रमुख BPCL पंप में इसे इंस्टॉल किया जाएगा. इसके साथ ही यह रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में इसे लगाया जाएगा. 4000 से अधिक प्वाइंट्स पर इसे लगााय जाएगा.”
कस्टमर्स को मुफ्त में मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे भारत में हाइपरचार्जर लगा रहे हैं, जिसे अगले 6 से 8 सप्ताह में चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि Ola Electric के सभी कस्टमर्स को अगले साल जून तक इसकी सुविधा मुफ्त में मिलेगी.
18 मिनट में 50 फीसदी होगा चार्ज
Ola Electric ने बताया कि कंपनी के Hypercharger से कस्टमर्स को फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है. यहां सिर्फ 18 मिनट में आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. एक बार चार्जिंग के साथ कस्टमर्स को Ola S1 और Ola S1 Pro पर 75 किमी तक की रेंज मिलती है.