देश में रेल से सफर करने वालों के लिए जल्द ही एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है जो लोगों की सुविधा को और भी आसान बनाने वाली है. दरअसल भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे दिसंबर के अंत तक अपना एक सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो यात्री सेवाओं के लिए एक ही प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट
कब ऐप होगा लांच:
भारतीय रेलवे का यह सुपर ऐप दिसंबर 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे CRIS द्वारा विकसित किया जा रहा है और IRCTC के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सभी सेवाएं एक ही ऐप में मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
ऐप में क्या होगा खास:
- यह ऐप कई मौजूदा ऐप्स और वेबसाइट्स की सुविधाओं को एक साथ जोड़ेगा, जैसे कि टिकट बुकिंग, ट्रेन स्थिति जांच, प्लेटफॉर्म टिकट और फ़ूड सर्विस.
- वर्तमान में यात्री IRCTC रेल कनेक्ट, IRCTC ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक, रेल मदद, UTS, और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम जैसे ऐप्स का उपयोग करते हैं, जिन्हें इस नए सुपर ऐप में शामिल किया जाएगा.
- IRCTC रेल कनेक्ट ऐप सबसे लोकप्रिय है, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं, और यह आरक्षित टिकट बुकिंग के लिए एक अहम प्लेटफ़ॉर्म बना हुआ है.
सुपर ऐप से बढ़ेगी रेलवे की कमाई:
IRCTC रेल कनेक्ट यात्रियों के बीच सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं. यह आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एकमात्र विकल्प है.
ये भी पढ़ें :- जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान
एक अधिकारी के अनुसार, “IRCTC इस सुपर ऐप को अपनी आय में वृद्धि का एक नया मार्ग मानता है.” उन्होंने यह भी बताया कि टिकटिंग में एकाधिकार रखते हुए IRCTC अपनी तकनीक को बेहतर बना रहा है ताकि यात्रियों को उन्नत सेवाएं मिल सकें.
क्या आईआरसीटीसी ऐप की जगह लेगा नया ऐप?
IRCTC इस सुपर ऐप को अपनी आय में बढ़ोतरी का एक नया अवसर मानता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में IRCTC का शुद्ध लाभ ₹1,111.26 करोड़ था, जिसमें से 30.33% आय टिकट बुकिंग से हुई.
ये भी पढ़ें :- नए संवत में भी सोने की चमक रहेगी बरकरार, कहां तक जाएगा रेट? जानिए
बता दें कि “आईआरसीटीसी सीआरआईएस और ट्रेन टिकट खरीदने वाले यात्रियों के बीच इंटरफेस के रूप में जारी रहेगा. नियोजित सुपर ऐप और आईआरसीटीसी के बीच एकीकरण चल रहा है.”