All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

छठ पूजा के दौरान नोएडा में 6 से 8 नवंबर तक इन रूट्स पर होंगे बदलाव, घर से गाड़ी निकलने से पहले डाल लें एक नजर

chhath_puja

छठ त्योहार के दौरान नोएडा में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक कुछ रूट्स पर बदलाव रहेगा। अगर आप नोएडा में नौकरी करते हैं या यहां रहते हैं, तो आपको इन रूट्स के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आने-जाने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नहाय खाय के साथ महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। इस साल 5 नवंबर 2024, मंगलवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, ये पूजा चार दिनों तक चलेगी। ऐसे में अगर आप नोएडा में रहते हैं या नौकरी करते हैं, तो बता दें, छठ पूजा के कारण नोएडा में 6 से 8 नवंबर तक ट्रैफिक में टेंपरेरी बदलाव रहेगा। बता दें, गुरुग्राम की तरह ही नोएडा में भी अब कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, ऐसे में दिल्ली और आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग यहां काम करने आते हैं।

ये भी पढ़ें :- Swiggy का कल खुलेगा IPO, कम से कम 14820 रुपये लगाना होगा आपको, फिर मुनाफे में हिस्सेदारी पक्की

वहीं नोएडा में रहने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी-खासी है। ऐसे में लोगों को नोएडा में ट्रैवल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए छठ पूजा के दौरान नोएडा के रूट्स में हुए बदलाव के बारे में पता होना चाहिए। आइए इस बारे में जानते हैं। (All representative photos from- commons.wikimedia) मानने पड़ेंगे ट्रैफिक रूल्स

छठ पूजा के लिए नोएडा में कई घाट बनाए गए हैं, जहां बिना किसी परेशानी के सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ दे सकते हैं। हालांकि जहां घाट बनाए गए हैं, वहां पूजा करने आए भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने का काम सौंपा गया है, जबकि नोएडा में घाटों को सजाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- फिर मिलेगा वारी आईपीओ जैसा रिटर्न? अमिताभ से लेकर माधुरी तक ने लगाया पैसा, जानिए ऐसा क्या काम करती है ये कंपनी

गौतम बुद्ध नगर के ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर (DSP) यमुना प्रसाद ने घोषणाएं की और जोर देकर कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है।

छठ पूजा के दौरान इन रूट्स में होगा बदलाव

छठ पूजा के दौरान मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों पर रोक के कारण कई महत्वपूर्ण रूट्स प्रभावित होंगे। जो इस प्रकार है:

ये भी पढ़ें :- जियो का IPO, मुकेश अंबानी ने दी हरी झंडी

  • कालिंदी कुंज रोड: सरिता विहार के रास्ते दिल्ली जाने वालों को रूट्स में परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है।
  • सेक्टर 21ए, चोटपुर और बहलोलपुर में नोएडा स्टेडियम: सेक्टर 63 के आसपास और कुलेसरा में हिंडन ब्रिज पर ट्रैफिक को रीडायरेक्ट किया जाएगा।

भीड़भाड़ कम करने के लिए अपनाएं जाएंगे ये नियम

छठ पूजा के दौरान भीड़ भाड़ काफी होगी, ऐसे में लोगों को सड़कों पर परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए भीड़ भाड़ कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चरखा चौराहे से DND फ्लाइओवर और चिल्ला होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर महामाया फ्लाईओवर के ऊपर सेक्टर 37 से सड़क पर मालवाहक वाहनों को गौशाला राउंड अबाउट से चरखा राउंड अबाउट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका

अपनाएं ये अल्टरनेटिव रूट्स

छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक का फ्लो नियमित रूप में चलता रहे, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अल्टरनेटिव रूट्स के ऑप्शन भी दिए हैं। जो इस प्रकार है:

  • हिंडन कुलेशरा पर सूरजपुर से फेज 2 की ओर जाने वाले वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर से जा सकते हैं।
  • डीसीपी ट्रैफिक ने सभी निवासियों से आदेश दिया है कि वह छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक संबंधित सभी नियमों का पालन करें और जरूरत पड़ने पर अल्टरनेटिव रूट्स का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें– जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान

ट्रैफिक संबंधित समस्या के लिए यहां कर सकते हैं कॉल

ये भी पढ़ें– 6 नवंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; जानें एक लीटर तेल का दाम

अगर आपको नोएडा की सड़कों पर सफर करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप सहायता या किसी भी यातायात संबंधी समस्या के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर 9971009001 कॉल कर सकते हैं। बता दें, ट्रैफिक में हुए बदलाव टेंपरेरी है। छठ पूजा के दौरान नोएडा के सभी रूट्स नॉर्मल हो जाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top