MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, तापमान में गिरावट की वजह से सुबह शाम लोगों को ठंड भी महसूस हो रही है, हालांकि दिन में मौसम सामान्य रहता है, विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में ठंडी हवाएं चल सकती है, जानें अपने शहर का हाल.
ये भी पढ़ें– अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
पिछले 24 घंटे
मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में परिवर्तन देखा जा रहा है, सभी शहरों के रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है, सबसे ठंड जगह पचमढ़ी रहा, यहां का तापमान 12.2 डिग्री पहुंच गया है, अगले सप्ताह से ठंड और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें– 6 नवंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; जानें एक लीटर तेल का दाम
इस वजह से होगा परिवर्तन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश के पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी, उत्तरी हवाओं की वजह से पचमढ़ी, मलाजखंड, अमर कंटक, सहित कई जिलों के मौसम में परिवर्तन होगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें– जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान
आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में ठंडी हवाएं चलेंगी जिसकी वजह से ग्वालियर, भोपाल, इंदौर , जबलपुर सहित कई शहरों में ठंड बढ़ेगी, इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश भी बढ़ सकती है.
विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में उत्तर भारत में होने वाली बर्फबारी की वजह से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आता है, जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ जाती है, पिछले लगभग 10 सालों से प्रदेश में यही ड्रेंड चल रहा है, इस बार भी नवंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर से ठंडी हवाएं आ सकती हैं, जिससे ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.