All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

अगले 72 घंटे में राजीव चौक और सदर बाजार में गरजेगा बुलडोजर! GMDA अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएगी अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Bulldozer Action: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की एन्फोर्समेंट टीम राजीव चौक और सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। अभियान से पहले जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ और टीम ने दोनों स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें – अक्टूबर में इन 7 बैंकों ने बदले FD रेट, 8.8 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका

अगर 72 घंटे के अंदर जगह को खाली नहीं किया गया तो अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जीएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम ने एनएचएआइ और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ राजीव चौक का दौरा किया।

यातायात की आवाजाही भी हो रही बाधित 

तोड़फोड़ अभियान में पहले हटाई गई झुग्गियों को दोबारा बनाकर फ्लाइओवर के नीचे, मेडिसिटी रोड के साथ और पैदल यात्री अंडरपास के पास के क्षेत्र में अतिक्रमण कर लिया था। इससे यातायात की आवाजाही भी बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन एक्शन के मोड में नजर आ रहा है। 

ये भी पढ़ें – RD Rates: रिकरिंग डिपॉजिट पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक करें ये लिस्ट

सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत हटा लें अपना सामान’

इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम की हाल ही में हुई बैठक में सदर बाजार में अतिक्रमण का मामला उठाया गया था और इसके बाद की कार्रवाई के रूप में डीटीपी आरएस बाठ ने अपनी टीम और निगम की टीम के साथ सदर बाजार का दौरा किया।

यह भी घोषणा की गई कि रेहड़ी मालिक, फेरीवाले और सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत अपना सामान हटा लें और क्षेत्र पर अतिक्रमण न करें।

ये भी पढ़ें :- यहां घर में एक कुत्ता रखने पर 9 हजार का टैक्स, 2 पर 20,000 रुपये, खतरनाक किस्म के लिए 45,000

अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह किए गए ध्वस्त

बता दें इससे पहले हाल ही में गुरुग्राम के नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ की की। खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त करके हटाए गए। डाबोदा मोड़ के नजदीक एक सर्विस स्टेशन एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई।

कार्रवाई को रुकवाने के लिए व्यापारियों ने अपनाए कई हथकंडे

टीम ने फरुखनगर बाईपास के अलावा सुल्तानपुर में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की। टीम की तीन-चार जेसीबी समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद दिखे। तोड़फोड़ के दौरान डीलरों और व्यापारियों ने हर संभव कार्रवाई को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top