न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत को आईसीसी टीम रैंकिंग और प्लेयर्स रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली तो 10 साल में पहली बार टॉप-20 से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Auction Date: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी की तारीख आई सामने, ऋषभ पंत के लिए लगेगी बोली की जंग
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत को आईसीसी टीम रैंकिंग और प्लेयर्स रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने टीम रैंकिंग के बाद प्लेयर्स रैकिंग जारी की है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान हुआ है. विराट कोहली तो 10 साल में पहली बार टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. भारतीय बैटर्स में ऋषभ पंत को 5 स्थान का फायदा हुआ है और वे टॉप-10 में एंट्री कर गए हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को 8 स्थान का नुकसान हुआ है. वे ताजा रैंकिंग में 22वें नंबर पर फिसल गए हैं. यह दिसंबर 2014 के बाद विराट कोहली की सबसे खराब रैंकिंग है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 93 रन बनाए थे. इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले टी20 के लिए भारत की Playing XI तय! कप्तान देंगे इन प्लेयर्स को मौका
विराट कोहली की तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन रहा. रोहित तो विराट से भी कम रन बना पाए. उनके बल्ले से 6 पारियों में सिर्फ 91 रन निकले. रोहित शर्मा मौजूदा रैंकिंग में 26वें नंबर पर हैं. भारत के अन्य बैटर्स की बात करें तो यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत छठे नंबर पर हैं. टॉप-10 में ये दो बैटर्स ही शामिल हैं. शुभमन गिल 16वें नंबर पर हैं.
बैटर्स की इस रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 47वें, श्रेयस अय्यर 61वें नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं. वे इन दिनों मुंबई के लिए रणजी के मुकाबले खेल रहे हैं. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी की लगातार दो शतक लगाए हैं. आइसीसी की ताजा रैंकिंग में केएल राहुल और अक्षर पटेल संयुक्त रूप से 62वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें:- रोहित की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी… 18 साल बाद लौट रहा है खास टूर्नामेंट
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम है. जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा भी छठे नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों में 7 स्थान की छलांग के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.