कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। इसके जरिए इन्वेस्ट करने का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। आप भी इसमें इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, पर उससे पहले ये नहीं जानते कि कौन सी एसआईपी आपके लिए बेस्ट होगी, तो जान लीजिए हमारे साथ।
ये भी पढ़ें – Indian Bank FD: इंडियन बैंक की देखें दो स्पेशल एफडी, मिलेगा 8 प्रतिशत तक का ब्याज, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
1. रेगुलर एसआईपी
इस नॉर्मल एसआईपी में आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करते हैं और इसमें आप हर महीने, दो महीने, तीन महीने या छमाही बेस्ड अमाउंट जमा करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां इन्वेस्टर्स के पास डेली और वीकली एसआईपी का भी ऑप्शन होता है।
ये भी पढ़ें –FD Rates: इस बैंक ने घटा दिया Fixed Deposit पर ब्याज, फिर भी मिलेगा 8.25% तक का Interest
2. स्टेप-अप एसआईपी
इसमें इन्वेस्टर्स को पर्टिकुलर टाइम के बाद अपने निवेश को बढ़ाने की सुविधा मिलती है। आप चाहें तो ईयरली अपनी एसआईपी के अमाउंट को बढ़ा सकते हैं। ऐसे आपका निवेश हर साल ऑटोमेटिकली बढ़ता जाएगा।
3. फ्लेक्सिबल एसआईपी
इसमें आप अपने बजट और जरूरत के अकॉर्डिंग अमाउंट को कम या ज्यादा कर सकते हैं। जैसे किसी इमरजेंसी की वजह से किसी महीने आप अपने एसआईपी की रकम को कम कर सकते हैं, पर अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने फंड हाउस को एक हफ्ते पहले इन्फॉर्म करना होगा।
ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया, कहां से आया इंडियन करेंसी पर दबाव?
4. ट्रिगर एसआईपी
ये एसआईपी उनके लिए है, जो सही समय पर निवेश करने में यकीन रखते हैं। इसमें आप पैसे, समय और वैल्यूएशन के आधार पर तय कर सकते हैं कि कब एसआईपी ट्रिगर होगी। वैसे ये खास उन इन्वेस्टर्स के लिए है, जो मार्केट के अप्स एंड डाउंस का फायदा उठाना जानते हैं।
तो अब डिसाइड कर लीजिए आप कि कौन सी एसआईपी को आप चुनना चाहते हैं?