All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Nitish Kumar News: ‘ज्यादा मत बोलिए’, गया की चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने जीविका दीदी को ऐसा क्यों कहा?

Nitish Kumar News: गया के इमामगंज और बेलागंज के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए 36 घंटे शेष रह गए हैं. इस 36 घंटे में सभी प्रत्याशियों की जीत के लिए उनके संगठनों के नेताओं की ओर से पूरा दमखम लगाया जा रहा है. दोनों सीटों पर 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, गया के इमामगंज के जमुना टांड़ मैदान में एनडीए के हम प्रत्याशी दीपा मांझी के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे. जहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया. 

ये भी पढ़ें:-  IRCTC शुरू करेगा बाबा साहब अंबेडकर यात्रा, कम पैसों में घुमाई जाएगी 9 से ज्‍यादा जगहें

नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम तो दीपा मांझी को भारी मतों से जीताने का अनुरोध करने आए हैं. तभी जीविका दीदी अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बोलने लगीं. इस पर उन्होंने कहा कि अभी चुपचाप सुनो, आपकी बात को सुनेंगे, ज्यादा मत बोलिए. 

सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में हमलोग आए. बताइए पहले कौन लोग राज करते थे. वो लोग अनाप शनाप बोलते हैं. पहले के लोगों ने क्या किया था? शाम को कोई निकलता नहीं था. मुसलमान का वोट तोड़ने का काम करता था. हिंदू-मुस्लिम का वोट तोड़ने का काम करता था. जब काम करना शुरू किया तो हर प्रकार का कार्य किया. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. जब से शासन में आए तो यह बंद हो गया. अब कोई झगड़ा नहीं होता है. भारी संख्या में मुसलमान लोगों ने वोट दिया था. कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया. मूर्ति चोरी की घटनाएं अब नहीं होती है यह उदाहरण है. 

ये भी पढ़ें:-  Train Cancelled: रेलवे ने नवंबर में किया है इन ट्रेनों को कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट

सीएम ने आगे कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम किया याद कीजिएगा भूलिएगा नहीं. बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई. पोशाक योजना, नौवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए साइकिल योजना दी. यह सब भूलिएगा नहीं. पहले पीएचसी में 1 महीना में 39 मरीज जाते थे. अब 11हजार हर महीना इलाज कराने जाते हैं. गलती से उन लोगों को हमलोग ले लिए थे. बाद में फिर हम हट गए. 2 बार हट गए हैं अब कभी नहीं जाएंगे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन लोगों कोई काम किया है क्या?

जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनो स्वय सहायता समूह पहले कितना कम था. 2006 कर्ज लेकर जीविका के स्वय सहायता का वृद्धि कराया. केंद्र वाला पहले जीविका को जीविका दीदी पर नाराज था. उन लोगों ने देखकर आजीविका किया है. 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियों की संख्या है. अब यह शहरी क्षेत्रों में भी होगा. पंचायती राज में 50% आरक्षण दिया. पुलिस में 35% आरक्षण दिया. यह सबसे ज्यादा आरक्षण सिर्फ बिहार में है. अगला चुनाव के पहले 12 लाख को नौकरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-  ये है बेस्ट क्रेडिट कार्ड! कार्ड्स के साथ मुफ्त मिलेगा एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, चेक करें नियम

सम्राट चौधरी का आरजेडी पर निशाना

वहीं, सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से ज्यादा सुंदर विष्णुपद कॉरिडोर होगा. 1990 से 2005 तक बिहार में कोई आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी. अतिपिछड़ों, महिला, दलितों को आरक्षण देने का काम किया गया. लोकसभा चुनाव में कहते रहे संविधान खतरे में हैं तो उन लोगों ने कुछ किया नहीं. इससे कोई सरकार बनने वाला चुनाव नहीं है. यह सरकार को मजबूत करने का चुनाव है. 2005 के पहले न सड़क, बिजली और न पानी की व्यवस्था थी. आज गांव गांव तक पहुंचा है. जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी बनी तो घर घर बिजली पहुंचाया है. अब सोलर युक्त बिजली 1 करोड़ लोगों को मोदी सरकार देगी. 15 हजार करोड़ सिर्फ सब्सिडी पर देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top