तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर, शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे महादेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी। एक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं। एक्टर के तमाम फैंस भी काफी दुख पहुंचा है। महादेव ने परिवार के आधिकारिक बयान में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता डॉ. दिल्ली गणेश का 9 नवंबर 2024 को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।’
ये भी पढ़ें:- 2024 की सबसे महंगी फिल्म, रिलीज से पहले ही रचा इतिहास, 10000 स्क्रीन पर रिलीज के साथ करेगी बड़ा धमाका
साउथ अभिनेता का निधन
बताया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश की मौत नींद में हुई है। उनकी मौत से उनके परिवार और फैंस को ही नहीं बल्कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी गहरा सदमा लगा है। बता दें, गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना के साथ एक दशक लंबे कार्यकाल के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया।
दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार
दिवंगत अभिनेता के बेटे से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को होने वाला है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रजनीकांत ने एक्स पर दिल्ली गणेश को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तमिल में लिखा, ‘मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक बेहतरीन इंसान और एक उल्लेखनीय अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’
ये भी पढ़ें:- 2026 दिवाली पर ‘राम-सीता’ बनकर आएंगे रणबीर कपूर-साई पल्लवी, ‘रामायण’ के दोनों पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान
साउथ सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
थलपति विजय ने अपने राजनीतिक दल तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के एक्स हैंडल के जरिए अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, ‘दिग्गज अभिनेता श्री दिल्ली गणेश के स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन की खबर गहरा दुख लाती है। 40 से अधिक वर्षों में विभिन्न भूमिकाओं में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, उनका अचानक निधन तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’
ये भी पढ़ें:- तलाक की अफवाहों के बीच आया बड़ा अपडेट, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर नजर आएंगे साथ
400 फिल्मों में नजर आए थे गणेश
दिवंगत तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का असली नाम गणेश था, लेकिन स्टेज नेम दिल्ली गणेश उन्हें फिल्म मेकर बालाचंदर ने दिया था। गणेश के बाद फिल्म ‘पैटिना प्रवेशम’ (1976) से एक्टिंग में ब्रेक लिया था। अपने पूरे एक्टिंग करियर में गणेश ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अंतिम बार उन्हें 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन 2’ में भी देखा गया था। इसके अलावा वे टीवी शोज और शॉर्ट मूवीज में भी नजर आए थे।