All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली-नोएडा-फरीदाबाद का सफर आसान, मीठापुर-बदरपुर के बीच आज से फर्राटा भरेंगे वाहन; लाखों को फायदा

traffic

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीमा के समीप दिल्ली के मीठापुर और जैतपुर गांव के सामने गुरुग्राम नहर और आगरा नहर पर बनाए गए पुल पर मंगलवार से ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। इस पुल के बनने से मीठापुर-जैतपुर और बदरपुर, मोलड़बंद के बीच आवाजाही करने वाले लाखों वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। इस पुल पर ट्रैफिक शुरू करने से पहले सिंचाई विभाग ने सोमवार को आगरा और गुरुग्राम नहर पर बनाए गए पुलों पर लोहे के सरियों से भरे ट्रॉले को खड़ा कर टेस्टिंग की।

ये भी पढ़ें :- विप्रो ने ₹4757 करोड़ में की ब्लॉक डील, बोनस शेयर बांट रही कंपनी

पुल के एक सिरे पर रोड रोलर रखा गया था तो दूसरे पर लोहे के सरियों से भरा ट्रॉला। मंगलवार सुबह से यहां ट्रैफिक दौड़ना शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुग्राम नहर पांच करोड़ दो लाख रुपये की लागत से यह पुल तैयार किया गया है। इस पुल का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा होना जाना था। लेकिन, धीमी गति की वजह से इस पुल का निर्माण कार्य अब जाकर पूरा हो सका है। इसी तरह आगरा नहर पर बन रहे पुल का भी काम पूरा हो गया है। इस पुल के निर्माण पर छह करोड़ रुपये के बजट खर्च हुआ है।

ये भी पढ़ें :- किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर, तो Zomato देगा आसपास के ग्राहकों को ऑफर, दीपेंद्र गोयल ने लॉन्च किया नया फीचर

हरियाणा सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से पुल पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभाग अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। इस पुल को एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) के सहयोग से तैयार किया गया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले ही इसे ट्रैफिक के लिए खोला जा रहा है। इस पुल की लंबाई 100 मीटर से ज्यादा है।

जाम का झाम होगा खत्म

आगरा और गुरुग्राम नहर पर बने इस पुल के शुरू होने से लाखों लोगों को फायदा होगा। लोग यहां लंबे समय से जाम से जूझ रहे थे। इस पुल बनने के बाद जैतपुर, हरि नगर, मीठापुर, शिव विहार, सौरव विहार, गड्ढ़ा कॉलोनी, ताजपुर पहाड़ी, मोलड़बंद, मोहन बाबा नगर आदि इलाकों के लोगों को दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा आने-जाने में आसानी होगी।

बदरपुर की ओर ट्रैफिक का आवागमन हो सकेगा

नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तीन वर्ष पहले डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का काम शुरू होने के दौरान मीठापुर के सामने गुरुग्राम और आगरा नहर पर पुल से बनाने की योजना तैयार की थी। एनएचएआई प्रबंधन ने यूपी सिंचाई विभाग और हरियाणा सिंचाई विभाग को 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट भी दिया था। एनएचएआई प्रबंधन द्वारा डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के बनने से यहां पर ट्रैफिक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

इसे ध्यान में रखते हुए दो लेन का नहरी पुल बनाने के लिए दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग को बजट आवंटित दिया था। इससे पहले यहां पर संकरा था। दोनों ओर से आवाजाही एक ही पुल पर चल रही थी। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ ब्रजकिशोर ने बताया कि अब नया पुल तैयार होने से नहर पर चार लेन पुल तैयार हो गया है। डीएनडी एक्सप्रेसवे से लेकर बदरपुर की ओर ट्रैफिक का आवागमन हो सकेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top