All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यूपी: लखनऊ से इन पांच शहरों के लिए चलेंगी डबलडेकर बसें, 65 सीटर बसों में किराया होगा सामान्य से कम

लखनऊ से पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही, किराया भी अन्य से कम रहेगा।

ये भी पढ़ें:– Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन… शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है।

रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। इन बसों को लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

बसों की खरीदारी का काम तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इनको सड़कों पर उतारा जाएगा। खास बात है कि पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है। अभी बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं। इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडवेज की बसें हैं।

65 सीटर होंगी ये बसें, लगेगा कम किराया

रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक चल सकेगी। बस की दोनों मंजिलों पर कुल 65 सीटें होंगी। आम बसों में 52 सीटें होती हैं। सीटें बढ़ने और डीजल के मुकाबले कम लागत की वजह से इनका किराया भी कम किया जा सकता है। इस पर भी मंथन हो रहा है।

ये भी पढ़ें :- किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर, तो Zomato देगा आसपास के ग्राहकों को ऑफर, दीपेंद्र गोयल ने लॉन्च किया नया फीचर

पांच रूटों पर बनेंगे 12 चार्जिंग स्टेशन

एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसों के बेहतर संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर रूट पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग कंपनियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ताकि बसें निर्बाध रूप से चलाई जा सकें। इसके लिए जल्द ही टेंडर किए जाएंगे।

20 बसों की होनी है खरीद  

एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा। 20 बसें खरीदी जानी हैं, जिसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।-मासूम अली सरवर, प्रबंध निदेशक, रोडवेज

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top