All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : किसी खास वजह से Nykaa, Minda Corp, Tata Power, Eicher Motors समेत एक्‍शन में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 13 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Nykaa, Minda Corp, Tata Power, Eicher Motors, Hyundai Motor India, BHEL, BSE, Vodafone Idea, Varun Beverages, PNB Housing, NMDC Steel, Natco Pharma, CESC, Zydus Life Science, Ashok Leyland, PNB Housing Finance, Varun Beverages, Tata Chemicals, Alkem Lab, Apollo Tyres, Dilip Buildcon, Deepak Nitrite, ESAF SFB, Godrej Industries, Happiest Minds, Kalyan Jewellers, NBCC India, PI Industries, Thermax, Torrent Power जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :- Swiggy IPO: एक झटके में 500 कर्मचारी हो जाएंगे करोड़पति, आम आदमी की कृपा से होगा ये काम

Eicher Motors, Vodafone Idea

आज 13 नवंबर 2024 को Eicher Motors और Vodafone Idea के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Alkem Lab, Apollo Tyres, Brigade Enterprises, Dilip Buildcon, Deepak Nitrite, ESAF Small Finance Bank, Godrej Industries, Happiest Minds, HEG, Kalyan Jewellers, KSB, NBCC India, PI Industries, Thermax और Torrent Power के भी नतीजे आएंगे. 

Nykaa

FSN E-Commerce Ventures Nykaa का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 66.3 फीसदी बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7.8 करोड़ रुपये था. रेवेन्‍यू 24.4 फीसदी बढ़कर 1507 करोड़ रुपये के मुकाबले 1874.7 करोड़ रुपये हो गया. जबकि EBITDA 28.6 फीसदी बढ़कर 103.7 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 20 bps बढ़करा 5.55 फीसदी रहा. 

ये भी पढ़ें :- 18 नवंबर को खुल सकता है NTPC Green Energy IPO, ग्रे मार्केट में तेजी

Minda Corp

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 25.42 फीसदी बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का रेवेन्‍यू इस दौरान 1290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1196 करोड़ रुपये था. 

Tata Power

सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2888 करोड़ रुपये में बेच दी है. टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 फीसदी रह गई है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने टीपीसीएल में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है. 

ये भी पढ़ें :- Mangal Compusolution Limited IPO पहले ही दिन हुआ बुक, देखें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, जीएमपी और अन्य डिटेल्स

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का मुनाफा सितंबर तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा है. कमजोर मार्केट सेंटीमेंट और जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण उसका मुनाफा गिरा है. तिमाही के दौरान कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी. 

Varun Beverages

कंपनी ने लगभग 1,304 करोड़ रुपये में SBC तंजानिया और 127 करोड़ रुपये में SBC बेवरेजेज घाना का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने 200 करोड़ रुपये में लूनरमेक टेक में बाकी 39.93% हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है.

PNB Housing

कार्लाइल ग्रुप ने अपनी शाखा, क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिए ब्लॉक ट्रेड में 939.3 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 273 मिलियन डॉलर तक के शेयर बेचने की योजना बनाई है.

NMDC Steel

खर्चों में बढ़ोतरी के कारण एनएमडीसी स्टील का सितंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 595.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 131.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 290.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,535.46 करोड़ रुपये हो गई.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top