All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Grenade Attack: हमले में घायल महिला ने तोड़ा दम, लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकी मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर की संडे मार्केट में तीन नवंबर को हुए ग्रेनेड हमले में घायल महिला आबिदा (45) की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई, जबकि हमले में शामिल लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें :- जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; 13 नवंबर को क्या हैं कीमतें, जानें आपके शहर का हाल

ग्रीष्मकालीन राजधानी में तीन नवंबर को संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में घायल महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। महिला का श्रीनगर के श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसकी पहचान आबिदा (45) निवासी नाइदखाई जिला बांदीपोरा के रूप में हुई है। हमले में 12 लोग घायल हुए थे। 

हमले में शामिल लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर वीके विर्दी ने बताया कि तीनों मददगारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनकी पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

तीन नवंबर को संडे मार्केट में हुआ था हमलामालूम हो कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले तीन नवंबर को आतंकियों ने संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में एक दर्जन नागरिक घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top