Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि अब तक हिंदू सो रहा था, लेकिन अब जाग गया है. क्योंकि भाजपा की असलियत उसे पता चल गई है. नाना पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की गठबंधन की सरकार बनेगी और दिल्ली में केंद्र सरकार गिर जाएगी.
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान नाना पटोले से जब यह सवाल किया गया की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सभाओं में जाकर गाना गा रहे हैं और हिंदुओं को जगाने का काम कर रहे हैं. इस पर नाना पटोले ने कहा कि हिंदू तो अब जागा है, कल तक सोया था. उन्हें भाजपा की असलियत पता चल चुकी है कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं फिर चाहे बीजेपी गाना गाए या डांस करें, लेकिन हिंदू तो जाग गया है.
ये भी पढ़ें:– झारखंड में घोषणा पत्र जारी कर मुश्किलों में घिरी कांग्रेस, चुनाव आयोग ने क्यों कर दी ऐक्शन वाली बात
‘MVA की सरकार आते ही देश में क्या होगा सबको पता है’
नाना पटोले से यह पूछा गया कि उन्होंने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आ जाती है तो दिल्ली में केंद्र सरकार भी गिर जाएगी ऐसा कैसे हो सकता है? इसके जवाब में नाना पटोले ने कहा, “आप नीतीश कुमार जी को भी जानते हैं और चंद्रबाबू नायडू को भी जानते हैं. यह तो कोई नए खिलाड़ी तो है नहीं. उनकी आदतें देश की जनता को पता है और मुझे भी थोड़ी बहुत पता है. महाराष्ट्र में बहुमत की सत्ता परिवर्तन जब होगी, महा विकास अघाड़ी की सरकार आएगी तो देश की राजनीति में क्या होने वाला है सबको पता है.”
ये भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव: महायुति में CM पद को लेकर सबकुछ साफ! अमित शाह ने दे दिया बड़ा बयान
उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बात
नाना पटोले से जब यह पूछा गया कि उद्धव ठाकरे को जब सीएम पद नहीं मिल रहा था तो उन्होंने 30 साल का रिश्ता तोड़ दिया था. इस बात पर नाना पाटोले ने कहा, “बंद कमरे की बात ना आपको पता है ना मुझे पता है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का कहना है कि मेरा वादा तोड़ा गया इसलिए मैंने ऐसा किया, लेकिन अभी तो कोई वादा हुआ ही नहीं है. सबसे पहले यही धर्म है कि महाराष्ट्र को बचाना है.
ये भी पढ़ें:– तो क्या BJP के साथ हैं उद्धव ठाकरे, बनेगा नया गठबंधन? इस एक बयान से मची हलचल
‘75 से 80 सीट जीतेगी कांग्रेस’
अंत में नाना पटोले ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में 160 से पौने 200 सीटों तक महा विकास अघाड़ी की मेजोरिटी देखने को मिलेगी. तो वहीं 75 से 80 सीट कांग्रेस जीत सकती है.