प्रवेश सिंह, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर अब विमान की लैंडिंग की टेस्टिंग 30 नवंबर से होगी। पहले यह आज से होनी थी। डीजीसीए से अभी टेस्टिंग की अनुमति नहीं मिली है। डीजीसीए ने यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) को कहा है कि अभी लैंडिंग की जरूरत नहीं है, अब सीधे 30 नवंबर को लैंडिंग कराई जाए।बता दें कि 30 नवंबर से पूरे क्रू मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट का ट्रायल फुल मोड में किया जाना है।
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
इससे पहले 15 नवंबर से विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग शुरू होने की सूचना थी। इसमें हर दिन तीन विमानों की लैंडिंग कराई जानी थी। लैंडिंग शुरू होने के बाद हर दिन रनवे की रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा जाएगा।एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। फिलहाल 3900 मीटर लंबा रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग व एटीसी टावर तैयार किया जा रहा है। रनवे तैयार हो गया है।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्छे हैं! फिर क्यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्ड की वजह से सुस्त पड़ जाएगी विकास दर
पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है, जिसे 95 प्रतिशत तक पूरा करने का दावा है। साथ ही एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं।इस मामले में नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है, 15 नवंबर से विमानों की लैडिंग की टेस्टिंग शुरू होने की तैयारी थी। अब डीजीसीए ने 30 नवंबर से ही लैंडिंग कराने के लिए कहा है। इसके चलते शुक्रवार से विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग नहीं की जाएगी। इसके अलावा बाकी तैयारियां फुल स्पीड में जारी रहेंगी।