Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 19 नवंबर तक बाधित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसको लेकर जारी बयान में कहा है कि जनकपुरी पश्चिम से आर. के. आश्रम तक 490 मीटर लंबे खंड पर सिविल कार्य के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी.
ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel: 15 नवंबर की सुबह पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मिली खुशखबरी? चेक करिए अपने शहर का हाल
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि इस खंड पर मेट्रो सेवाएं 14 से 15 नवंबर की दरम्यानी रात से 19 स 20 नवंबर की दरम्यानी रात तक कुछ समय के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी. येलो लाइन पर सेवाएं बाधित होने से समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7 बजकर दो मिनट तक किसी भी मेट्रो ट्रेन की सुविधा का लाभ लोग नहीं उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक तीन स्टेशन समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर रात 10.45 से सुबह 7.02 बजे तक सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के शेष हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि लोगों को इस दौरान परेशानी कम करने के लिए स्टेशनों और मेट्रो के अंदर लगातार घोषणाएं की जाएंगी. जिससे यात्रियों को ट्रेन के गंतव्य और प्लेटफार्म के बारे में जानकारियां मिलेंगी.
ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्छे हैं! फिर क्यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्ड की वजह से सुस्त पड़ जाएगी विकास दर
मेट्रो के लगेंगे अतिरिक्त फेरे
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि शुकवार से प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू के मद्देनजर 15 नवंबर सुबह 8 बजे से मेट्रो की 20 अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला लिया है. डीएमआरसी प्रवक्ता के मुताबिक ग्रेप तीन के प्रावधान लागू रहने तक हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो ट्रेन के 60 अतिरिक्त फेरे लगेंगे.