PM Vishwakarma Yojana Benefits: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लेकर आती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को लाभ देती है.
सरकार इन लोगों को न सिर्फ व्यावसायिक ट्रेनिंग देती है बल्कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन खर्च भी देती है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें एक मुश्त राशि भी देती है. तो इसके साथ ही इन लोगों को अपना व्यापार खड़ा करने के लिए बिना गारंटी लोन भी देती है. किस तरह किया जा सकता है इस योजना में आवेदन चलिए आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें :- आधार से पैन लिंक नहीं करने वालों से सरकार ने वसूले 600 करोड़, Status देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
क्या है विश्वकर्मा योजना?
साल 2023 में भारत सरकार में 18 पारंपारिक व्यापारों से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए और उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना में आर्थिक लाभ के साथ-साथ लाभार्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है. इसके बाद ट्रेनिंग पूरी हो जाए तब लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. तो इसके साथ अपने बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें बिना किसी गारंटी के कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें :- देश का सबसे बड़ा बैंक लेने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा लोन, जानें क्या है पूरा मामला
इन लोगों को मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ इन व्यवसाययों से जुड़े लोग ले सकते हैं. जो अस्त्रकार हैं, जो सुनार हैं, जो गुड़िया और खिलौने बनाते हैं, जो माला बनाते हैं. जो मूर्ति बनाते हैं, जो बाल काटते हैं, जो जूता बनाने का काम करते हैं, जो लोहे का काम करते हैं, जो पत्थर तराशते हैं, जो हथौड़ा और टूलकिट बनाते हैं, जो फिशिंग नेट बनाते हैं, जो नाव बनाते हैं, जो ताला बनाते हैं, जो राजमिस्त्री हैं, जो कपड़े धोने काम करते हैं, जो कपड़े सिलते हैं, जो टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाते हैं. यह सभी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Jeevan Pramaan: गंभीर बीमारी के चलते नहीं जमा कर पा रहे हैं जीवन प्रमाण, जानिए क्या हैं विकल्प?
इस तरह करें आवेदन
विश्वकर्मा योजना में जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. या फिर इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं.