All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पैसा रखें तैयार, NTPC Green Energy IPO सहित 3 IPO अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में आईपीओ ने निवेशकों का काफी आकर्षित किया है. इसके पीछे की मुख्य वजह है. अच्छे प्रीमियम की लिस्टिंग. वहीं, अगले सप्ताह भी प्राइमरी मार्केट में कई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें सबसे अहम सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनटीपीसी की सहयोगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ है, जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा, दो अन्य आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे, जबकि स्ट्रीट में जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन सहित 4 की लिस्टिंग होने वाली है.

ये भी पढ़ें :- NTPC Green Energy IPO GMP Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी में आई गिरावट; ग्रे मार्केट प्रीमियम का यहां देखें नया अपडेट

एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ

NTPC Green IPO ने अपने 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए 102-108 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है, जो 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए 18 नवंबर को खुलेगा, जबकि 22 नवंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं. 10,000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं होगा. निवेशक एक लॉट में 138 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-  200 रुपये का डिविडेंड देने के बाद फिर 1 शेयर पर ₹60 का Dividend दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी महीने

सबसे बड़ी PSU रिन्युएबल एनर्जी कंपनी

कंपनी इस ने आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी NTPC Renewable Energy में निवेश करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्लान बनाया है. NTPC Green Energy फिलहाल भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्युएबल एनर्जी कंपनी है. जून 2024 तक कंपनी के पास 14,696 मेगावॉट का रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है, जिसमें 2,925 मेगावॉट के ऑपरेटिंग प्रोजेक्ट्स और 11,771 मेगावॉट के कांट्रैक्टेड व अवार्डेड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-  Stock Market Holiday Next Week: इस दिन बंद रहेगा बाज़ार! NSE, BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, ये है वजह

वित्तीय रूप से काफी मजबूत

कंपनी का पोर्टफोलियो मुख्य रूप से सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स पर आधारित है, जो भारत के छह से ज्यादा राज्यों में फैले हुए हैं. इसका फायदा यह है कि इससे जनरेशन की वैरिएबिलिटी यानी बिजली उत्पादन में होने वाली उतार-चढ़ाव की समस्या को कम किया जा सकता है. NTPC Green Energy की वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत है. कंपनी का रिवेन्यू 2022 से 2024 के बीच सालाना औसतन 46.82% बढ़कर 1,962.6 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ने 2022 से 2024 के बीच 90.75% की बढ़त हासिल की है और यह 94.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 344.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस आईपीओ को लेकर बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर IDBI Capital Markets & Securities, HDFC Bank, IFL Capital Services और Nuvama Wealth Management को जिम्मेदारी दी गई है.

इन कंपनियों के भी खुलेंगे आईपीओ

साथ ही, Lamosaic India का एसएमई आईपीओ भी 21 नवंबर से खुलने जा रहा है, जिसकी कीमत 200 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह आईपीओ 30.6 लाख नए शेयर जारी करेगा. वहीं, C2C Advanced Systems का आईपीओ 22 नवंबर से खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top