Bank Locker Charges: बैंक लॉकर चार्जेस विभिन्न बैंकों द्वारा अपने तरीके से अलग-अलग होता है। ये लॉकर के आकार, शाखा के स्थान और क्षेत्र के प्रकार सहित कई कारकों पर निर्भर करते हैं। RBI के नए बैंक लॉकर संचालन दिशानिर्देशों के अनुसार, ग्राहकों को कोई भी अवैध सामान, जैसे खतरनाक सामग्री या निषिद्ध वस्तुएं रखने या आपराधिक उद्देश्यों के लिए लॉकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है। यहां नवंबर 2024 में SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, PNB के बैंक लॉकर चार्जेस के बारे में बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Ration Card: दिसंबर में राशनकार्ड से कट जाएंगे इन लोगों के नाम, जनवरी से नहीं मिलेगा राशन, विभाग ने तैयार कर ली लिस्ट
SBI Locker Charges
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का वार्षिक चार्जेस आकार और स्थान के अनुसार अलग-अलग होता है, और इसमें जीएसटी शामिल होता है। बैंक को शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में छोटे लॉकर के लिए 2000 रुपये और ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 1,500 रुपये का चार्ज देना होता है। वहीं, मध्यम साइज के लॉकर के लिए शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में 3,000 रुपये और ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 2,000 रुपये तथा बड़े साइज के लॉकर के लिए शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में 6,000 रुपये और ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 5,000 रुपये का चार्ज लगाया जाता है। अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में 9,000 रुपये और ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 7,000 रुपये का किराया देना होगा है।
ये भी पढ़ें :- Jeevan Pramaan: गंभीर बीमारी के चलते नहीं जमा कर पा रहे हैं जीवन प्रमाण, जानिए क्या हैं विकल्प?
ICICI Bank Locker Charges
छोटे आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1,200 रुपये, अर्ध शहरी के लिए 2000 रुपये, शहरी के लिए 3000 रुपये, मेट्रो के लिए 3500 रुपये और मेट्रो प्लस के लिए 4000 रुपये का चार्ज लगता है। मध्यम आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 2,500 रुपये, अर्ध शहरी के लिए 5000 रुपये, शहरी के लिए 6000 रुपये, मेट्रो के लिए 7500 रुपये और मेट्रो प्लस के लिए 9000 रुपये तथा बड़े आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 4000 रुपये, अर्ध शहरी के लिए 7000 रुपये, शहरी के लिए 10,000 रुपये, मेट्रो के लिए 13,000 रुपये और मेट्रो प्लस के लिए 15,000 रुपये चार्ज लगता है।
ये भी पढ़ें :- इस योजना में रोजाना मिलेंगे 500 रुपये, तो साथ ही बिना गारंटी दिया जाएगा लोन, ऐसे करें अप्लाई
HDFC Bank Locker Charges
छोटे आकार के लॉकर के लिए मेट्रो में 2,200 रुपये, शहरी क्षेत्र में 1650 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 1200 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 550 रुपये का चार्ज लगाया जाता है। मध्यम आकार के लॉकर के लिए मेट्रो एरिया में 4000 रुपये, शहरी में 3000 रुपये, अर्ध-शहरी में 1550 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1250 रुपये का किराया देना पड़ता है।
अतिरिक्त मध्यम लॉकर के लिए मेट्रो सिटी में 4,400 रुपये, शहरी के लिए 3,300 रुपये, अर्ध-शहरी के लिए 1750 रुपये और ग्रामीण के लिए 1500 रुपये का चार्ज तय किया गया है। बड़े लॉकर के लिए मेट्रो सिटीज में 10,000 रुपये, शहरी के लिए 7000 रुपये, अर्ध-शहरी के लिए 4000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 3300 रुपये चार्ज निर्धारित है।
PNB Locker Charges
छोटे आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 1250 रुपये, शहरी और मेट्रो में 2000 रुपये का चार्ज निर्धारित है। मध्यम आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 रुपये, शहरी और मेट्रो के लिए 3500 रुपये चार्ज तय है। बड़े आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 3000 रुपये, शहरी और मेट्रो के लिए 5500 रुपये का चार्ज देना होता है। बहुत बड़े आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 6000 रुपये, शहरी और मेट्रो के लिए 8000 रुपये बतौर बैंक लॉकर चार्ज लिया जाता है।