All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs AUS: रोहित-गिल आउट, बुमराह कप्तान, दो खिलाड़ियों का डेब्यू; पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन!

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में करेगी। इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे तो वहीं अंगूठे में चोट की वजह से शुभमन गिल भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इन दो खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम इंडिया के सिर्फ सिरदर्दी इस बात की होगी कि किस प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाए जो कंगारू टीम को हराने में सक्षम हो सके।

ये भी पढ़ें:– पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान

अभिमन्यू ईश्वरन को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे जो टीम के उप-कप्तान हैं और उन पर अब जीत से शुरुआत कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित के टीम में नहीं होने से भारत की समस्या ये है कि यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा तो वहीं शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद नंबर 3 पर कौन खेलेगा इस समस्या का समाधान भी काफी जरूरी है। गिल के चोटिल होने तक भारत के पास केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में ओपनर के तौर पर दो विकल्प थे, लेकिन गिल के मैच से बाहर होने के बाद अब यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यू ईश्वरन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अभिमन्यू इस मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:– Sanju Samson Record Century: संजू सैमसन की आंधी, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं कर पाया कोई बल्लेबाज, टी20 में रचा इतिहास

केएल राहुल ले सकते हैं गिल की जगह

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो इस स्थिति में गिल की जगह यानी तीसरे नंबर पर उन्हें आजमाया जा सकता है। हालांकि देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोका गया है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में पहले टेस्ट के लिए जगह दी जाएगी। अब केएल राहुल तीसरे नंबर पर खेलते हैं तो फिर समस्या ये है कि छठे नंबर पर कौन खेलेगा। इस नंबर के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरैल के रूप में दो विकल्प हैं, लेकिन ध्रुव जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में उन्हें सरफराज खान के ऊपर तरजीह दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:– खुशखबरी! कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार, 1 साल से बाहर बैठा धुरंधर हो सकता है साथ

पहले टेस्ट में नीतिश रेड्डी को मिल सकता है मौका

पहले टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा टीम में होंगे, लेकिन आर अश्विन को लेकर भी बड़ा सवाल है कि वो कहां फिट होंगे। पर्थ की तेज पिच पर भारत को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी तो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सके और गेंदबाजी भी कर ले तो ऐसे में नितीश रेड्डी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। हालांकि टीम में हर्षित राणा भी हैं तो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन टीम में अगर तीन तेज गेंदबाज हैं तो राणा की बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें शायद ही मौका मिले।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल/सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, नीतिश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top