All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एक लीटर तेल की कितनी है कीमत? 20 नवंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जानें

कुछ समय पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था लेकिन उसके बाद तेल की कीमतें जस की तस हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार और चढ़ाव जारी है लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदल रही हैं.

Petrol-Diesel Price: 20 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 20 नवंबर को भी पेट्रोल  और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई संशोधन नहीं हुआ है. हालांकि कुछ समय पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था लेकिन उसके बाद तेल की कीमतें जस की तस हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार और चढ़ाव जारी है लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदल रही हैं. 

ये भी पढ़ें:– G20 में भारत ने किया कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप, देखिए लिस्ट

दिल्ली समेत दूसरे शहरों में क्या है कीमतें?

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये  94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है. 

ये भी पढ़ें:– रिलायंस ग्रुप ने बनाया रिलायंस ग्रुप कॉर्पोरेट सेंटर,जानिए कौन होंगे शामिल, क्या होगा काम

शहर         पेट्रोल     डीजल

बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

मार्च में हुआ था सस्ता 

तेल कंपनियों की ओर से मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया था. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित किया गया था लेकिन उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से और कोई राहत नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें:– ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, बैंक ने किया नियमों में बदलाव

रोज सुबह अपडेट होती हैं कीमत

ता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top