All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

विदेश घूमने वालों के लिए Good News! अब इन 6 देशों में भारतीय इस्तेमाल कर सकते हैं Paytm UPI

paytm

अब आप Paytm UPI के जरिए यूएई, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल में खरीदारी, रेस्तरां में खाना खाने और स्थानीय अनुभव लेने के लिए पेमेंट कर सकते हैं. आपको बस अपना Paytm ऐप इस्तेमाल करना है

ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में नाम जुड़वाने का मौका, सरकार ने शुरू किया महाअभियान, हो जाएंगे खेती के ये भी काम

अब भारतीय यात्री विदेश में भी Paytm UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. जहां-जहां UPI चलता है, वहां आप कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, अब आप Paytm UPI के ज़रिए यूएई, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल में खरीदारी, रेस्तरां में खाना खाने और स्थानीय अनुभव लेने के लिए पेमेंट कर सकते हैं. आपको बस अपना Paytm ऐप इस्तेमाल करना है और UPI के जरिए भुगतान करना है.

कंपनी ने कहा, ‘Paytm UPI इंटरनेशनल सर्विस से यात्री विदेश में आसानी से खर्च कर सकते हैं. दुबई के शानदार रेस्तरां और शॉपिंग स्पॉट से लेकर सिंगापुर के लोकप्रिय बाज़ारों, मॉरीशस के समुद्र किनारे बाज़ारों, भूटान की हस्तशिल्प दुकानों और नेपाल की स्थानीय दुकानों तक, यात्री अब Paytm ऐप पर UPI से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, जहां भी UPI चलता है.

ये भी पढ़ें – Bank Locker Charges: SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB में है लॉकर? जान लें कितना देना होगा चार्ज

कैसे सेट करें Paytm UPI?

Paytm ऐप पर UPI इंटरनेशनल सेटअप करना बहुत आसान है. आपको बस एक बार अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना है. जब आप विदेश में UPI QR कोड स्कैन करते हैं, तो ऐप आपको ऑटोमैटिकली एक्टिवेट करने का ऑप्शन देगा. 

आप अपनी ट्रिप के हिसाब से 1 से 90 दिन तक सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहें इसे बंद कर सकते हैं. ये फीचर आपको भारत वापस आने के बाद गलती से विदेशी दुकानदारों को पेमेंट करने से रोकता है, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है.

ये भी पढ़ें – Train Cancelled: नवंबर में रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

पेमेंट करते समय, यूज़र्स विदेशी मुद्रा दर और बैंक द्वारा लगाए गए किसी भी शुल्क को देख सकते हैं. Paytm के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘UPI इंटरनेशनल के साथ, हम भारतीय यात्रियों को विदेशों में सुरक्षित और कैशलेस पेमेंट करने में सक्षम बनाकर खुश हैं. आने वाले छुट्टियों के सीज़न में, हमें विश्वास है कि यह लॉन्च यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा.’ कंपनी ने हाल ही में UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है. अब यूजर्स अपने सारे लेन-देन का रिकॉर्ड आसानी से देख सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top