चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात नहीं हो पाई है. दोनों जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :- 250 की रफ्तार से टकराया टाइफून, हर ओर तबाही का मंजर, बिजली-पानी सब बंद, 5 लाख लोग बेघर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 समिट के लिए ब्राजील में थे. मंच पर एक साथ तो दिखे, मगर दोनों के बीच आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई है. जी20 समिट में हिस्सा लेने ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच न मुलाकात हुई और न बातचीत हुई है. हालांकि, रूस में ब्रिक्स समिट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. इससे पहले लद्दाख में तनाव की वजह से दोनों नेताओं के बीच 5 साल तक बातचीत नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें :- रूस-यूक्रेन जंग के बीच फिर सनका तानाशाह, बनवा रहा सुसाइड ड्रोन, जानिए कितना खतरनाक यह हथियार?
इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की है. दोनों नेताओं ने भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर चर्चा की. रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दोनों नेताओं कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर भी चर्चा की. साल 2020 में महामारी के बाद से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बंद कर दी गई थीं.
ये भी पढ़ें :- Explainer: पहली बार बांग्लादेश के तट पर उतरा पाकिस्तानी जहाज, क्या अब ISI की गोद में खेल रहे मोहम्मद यूनुस?
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट की तथा रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन एवं कृषि जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की. नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की.