All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gautam Adani पर लगा धोखाधड़ी-रिश्वतखोरी का आरोप, अमेरिका की कोर्ट ने लिया एक्शन; Adani Bonds लुढ़के

दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है. हिंडनबर्ग मामले में पहले ही कानून का सामना कर रहे अदाणी पर अमेरिका की एक कोर्ट ने अरबों डॉलर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का दोषी ठहराया है.

Gautam Adani Charged: दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है. हिंडनबर्ग मामले में पहले ही कानून का सामना कर रहे अदाणी पर अमेरिका की एक कोर्ट ने अरबों डॉलर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का दोषी ठहराया है. न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने अदाणी को घूस देने, निवेशकों को गुमराह करने और धोखाधड़ी का दोषी ठहराया है. इस खबर के बाद Adani Port and Special Economic Zone, Adani Electricity Mumbai, और Adani Transmission जैसे अडाणी बॉन्ड्स में गिरावट आई.

ये भी पढ़ें:– 21 नवंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; क्या सुबह-सुबह मिल गई राहत?

न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट के पास गौतम अडाणी समेत 7 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत का देने का आरोप था. इसमें कहा गया है कि सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर देने का वादा किया था. इस केस में आठ लोगों का नाम लिया गया है, जिसमें गौतम अदाणी और उनके कुछ रिश्तेदारों का भी नाम है. बुधवार को ही अडाणी ने 20 Year ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:– ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, बैंक ने किया नियमों में बदलाव

अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस की ओर से अडाणी पर लगाए गए आरोप

इस केस में आरोप लगाए गए हैं कि गौतम अडाणी, सागर अडाणी, विनीत एस जैन ने रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला है. 2020 से 2024 के बीच अडाणी समेत सभी आरोपी भारत सरकार को कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने को तैयार हुए. इस प्रोजेक्ट से 20 साल में 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा मुनाफे का अनुमान था. 

ये भी पढ़ें:– G20 में भारत ने किया कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप, देखिए लिस्ट

कोर्ट में कहा गया कि इन चारों ने ब्राइबरी स्कीम में ग्रैंड जूरी, FBI और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) की जांच रोकने की साजिश रची. सागर अडाणी ने रिश्वत के पैसे को ट्रैक करने के लिए अपने फोन का इस्तेमाल किया. अदानी कंपनियों ने करीब $200 Cr के कुल 2 सिंडिकेट लोन जुटाए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top