IRCTC Tent City – Mahakumbh 2025: साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ‘महाकुंभ ग्राम’ और आईआरसीटीसी टेंट सिटी (IRCTC Tent City) लगाने वाली है.
IRCTC Tent City – Mahakumbh 2025: साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ‘महाकुंभ ग्राम’ और आईआरसीटीसी टेंट सिटी (IRCTC Tent City) लगाने वाली है. इन महाकुंभ ग्राम और टेंट सिटी में लोगों लग्जरी आवास और कल्चर का मिश्रण मिलने वाला है. इससे भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक में आने वाले श्रद्धालुओं का एक्सपीरिएंस काफी ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:- प्याज की महंगाई से मिलेगी राहत, 840 मीट्रिक टन प्याज की चौथी खेप दिल्ली पहुंची, इतना हो गया भाव
महाकुंभ आने वाले पैसेंजर को मिलेगा लग्जरी एक्सपीरिएंस
IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम और आईआरसीटीसी टेंट सिटी तीर्थयात्रा और पर्यटन परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी योगदान होगा, जिसमें लक्जरी आवास और एक सांस्कृतिक अनुभव का संयोजन होगा जो भारत की आध्यात्मिक विविधता का जश्न मनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य सभी आगंतुकों के लिए एक सुलभ, आरामदायक और समृद्ध अनुभव प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें:- GST Council: 21 दिसंबर को होगी 55वीं बैठक, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस पर दरों में हो सकती है कटौती
महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी को सीधी बुकिंग के साथ-साथ रेल टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेनों आदि का लाभ उठाने वाले IRCTC पर्यटकों को संरक्षण दिया जाएगा.
IRCTC के डायरेक्टर (पर्यटन और विपणन) राहुल हिमालयन ने कहा कि प्रयाग राज में महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी मेहमानों के लिए उच्च स्तर की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डीलक्स और प्रीमियम शिविरों की पेशकश करेगा, जो आध्यात्मिक माहौल के बीच एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें:- IMD Cyclone Alert: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक और तूफान, IMD ने दिया अलर्ट, 21 नवंबर से आएगी तबाही!
महाकुंभ ग्राम और टेंट सिटी में मिलेंगी ये सुविधाएं
महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में श्रद्धालुओं को डीलक्स टेंट, प्रीमियम टेंट, चौबीसों घंटे सुरक्षा, आग प्रतिरोधी टेंट, आरामदायक डाइनिंग हॉल में मेहमानों के लिए बुफे खानपान सेवाएं, चिकित्सा सहायता, आकर्षण और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सर्विस, आसान गतिशीलता के लिए पर्यावरण-अनुकूल बैटरी चालित गाड़ियाँ, मशहूर हस्तियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा दैनिक सांस्कृतिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रवचन, योग / स्पा / बाइकिंग की सुविधा, भोजनालयों के साथ घर के मेहमानों के लिए नदी के किनारे कार्यकारी लाउंज और शौचालय, आदि सुविधाएं मिलती हैं.
कितना है किराया
टैरिफ 6,000 रुपये से शुरू होता है, जिसमें नाश्ते सहित डबल अधिभोग पर प्रति व्यक्ति प्रति रात लागू कर भी शामिल है. अधिक जानकारी आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.