डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का IPO जल्द आ रहा है, जिसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 100% से अधिक है. कंपनी का अपर प्राइस बैंड ₹216 है और GMP ₹225 तक पहुंच गया है. IPO से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और नए केंद्रों की स्थापना के लिए किया जाएगा.
C2C Advanced Systems IPO: डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी ने एकाएक निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी का नाम है सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स और यह अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी के आईपीओ ने ग्रे-मार्केट में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 100 प्रतिशत तक हो गया है.
ये भी पढ़ें – NTPC Green IPO Day 3 Subscription: LIC फिर लगाएगी बोली? ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
उधर, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. आईपीओ वाच के मुताबिक NTPC ग्रीन का जीएमपी 1 रुपये पर टिका है, जिसका मतलब है कि यह आईपीओ खुलते ही खास रिटर्न नहीं देने वाला. तो चलिए बात करते हैं सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ और कंपनी के कारोबार के बारे में, ताकि इसके खुलने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाए.
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का ऊपरी प्राइस बैंड 216 रुपये है, मगर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 225 रुपये तक पहुंच गया है. ध्यान रहे कि इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 214 से 216 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऐसे में आपको 600 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. चूंकि यह एक एसएमई (स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज) है, इसलिए निवेशकों को इसमें ज्यादा पैसा लगाना होगा. एक लॉट आईपीओ के लिए एक निवेशक को कम से कम 1,35,600 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें – 650 करोड़ रुपये का Enviro Infra Engineers IPO 22 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड, जीएमपी सहित 10 खास बातें
आईपीओ की टाइमलाइन?
आईपीओ की टाइमलाइन भी तय कर दी गई है. एंकर निवेशकों के लिए बोली 21 नवंबर 2024 को शुरू होगी, जबकि आम निवेशकों के लिए यह 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. आवंटन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2024 को पूरी की जाएगी, और 28 नवंबर को शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. यह आईपीओ 29 नवंबर 2024 को एनएसई एसएमई (NSE SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
पैसे को कहां लगाएगी कंपनी?
इस आईपीओ का उद्देश्य कंपनी के विस्तार से जुड़ा है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी के मौजूदा अनुभव केंद्र (Experience Centre) को अपग्रेड करने, बैंगलोर में एक नया ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने और दुबई में एक नया अनुभव केंद्र बनाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी बैंगलोर और दुबई के नए कार्यालयों के फिक्स्चर और सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए भी इस धन का उपयोग करेगी. बची हुई राशि वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें – 29 नवंबर को खुल रहा है Ganesh Infraworld IPO, सेट किया प्राइस बैंड
कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन
वित्तीय दृष्टिकोण से कंपनी ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹12.27 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹2.87 करोड़ से 332.04% अधिक है. इसके विपरीत, FY22 में कंपनी को ₹2.38 करोड़ का घाटा हुआ था. FY24 में कंपनी की कुल आय ₹41.05 करोड़ रही, जो FY23 के ₹8.04 करोड़ से 410.57% अधिक थी. हालांकि, कंपनी के कुल खर्च भी ₹24.70 करोड़ तक पहुंच गए, जो FY23 के ₹5.15 करोड़ से 379.61% अधिक हैं.