Aaj ka Itihaas: 24 नवंबर की तारीख पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा आज का दिन भारत के लिए भी खास है, क्योंकि आज ही के दिन साल 1999 में कुंजुरानी देवी ने एथेंस में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
पाकिस्तान में 24 नवंबर की तारीख को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 2007 में इसी दिन पड़ोसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे थे. स्वदेश लौटने के बाद शरीफ ने 2008 में हुए चुनावों में भागीदारी की और इस चुनाव के बाद ही जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन का अंत हुआ था.
ये भी पढ़ें :- इमरान की सत्ता से बेदखली के लिए सऊदी भी जिम्मेदार, बुशरा बीबी ने किया बड़ा खुलासा
2000 से 2007 तक झेलना पड़ा था निर्वासन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को दो बार निर्वासिन का दर्द झेलना पड़ा. पहली बार साल 2000 से 2007 तक देश से बाहर रहना पड़ा. तब उन्हें पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वापसी की इजाजत मिली थी. इसके बाद 2013 में उन्होंने अपनी पार्टी को जीत दिलाई और तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने, लेकिन पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया और उन्हें पीएम के पद से हटना पड़ा. भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए और फिर देश छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :- Explainer: पहली बार बांग्लादेश के तट पर उतरा पाकिस्तानी जहाज, क्या अब ISI की गोद में खेल रहे मोहम्मद यूनुस?
देश दुनिया में 24 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
1859: चार्ल्स डार्विन की ‘ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज’ का प्रकाशन.
1874: अमेरिका के खोजकर्ता जोसेफ फरवेल ग्लिडन ने वाणिज्यिक रूप से सफल कांटेदार तार का पेटेंट हासिल किया.
1963: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या करने वाले व्यक्ति की हत्या. हमलावर ने डलास थाने में उसे बहुत करीब से गोली मारी.
1999: भारत की कुंजुरानी देवी ने एथेंस में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की.
2001: तुर्की की ग्रैंड नेशनल एसेम्बली ने देश के कानून में बदलाव करके महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के बराबर ला खड़ा किया.
2006: पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किए तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई.
2007: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे.
ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच ब्राजील में नहीं हो पाई मुलाकात
2018: भारतीय महिला मुक्केबाजी की सुपरस्टार एम सी मेरीकॉम (48 किग्रा) ने दसवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
2020: भारत सरकार ने अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशिअर, कैमकार्ड समेत 43 और चीनी मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई.
2021: इंग्लिश चैनल में नौका डूबने से कम से कम 31 की मौत.
2022: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख चुने गए.
2023: हमास ने संघर्ष विराम समझौते के तहत 13 इजराइलियों समेत बंधकों के पहले समूह को रिहा किया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)