IPL Auction 2025 LIVE Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल होंगे जिसपर तमाम फ्रेंचाईजी टीमों की नजर होगी. कुल 46 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने रिटेन किया है.
ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल ने छक्के से जमाया शतक, मार-मार कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के निकाले आंसू
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने जा रहा है. इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल होंगे जिसपर तमाम फ्रेंचाईजी टीमों की नजर होगी. कुल 46 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूरे छह रिटेंशन का उपयोग किया है. इन 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है. ये सबसे पहले ऑक्शन में लाए जाएंगे.
इस बार के ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था. ऐसे में इन सभी टीमों की नजर कप्तान पर रहेगी. ऋषभ पंत को लेकर काफी बातें की जा चुकी है. सबको इस बात का इंतजार है कि उनकी बोली कितनी ऊंची लगती है और वो किस टीम में जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन कब हो रहा है ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन किस समय शुरू होगा ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कहां देख सकते हैं ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: जय शाह बचाएंगे आईसीसी की लाज! चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, पीसीबी चेयरमैन को…
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कहां आयोजित होगा ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन जेद्दा, सऊदी अरब के अबादी अल-जौहर एरीना में आयोजित होने जा रहा है.
कब होगी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत ?
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.