All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, दो-तीन दिनों में और बढ़ेगा ठंड; कोहरे का भी दिखेगा असर

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली और सुबह तथा रात के वक्त अब लोगों को ठीक-ठाक ठंड का अनुभव हो रहा है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडी हवाओं का प्रसार बिहार सहित देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में हुआ है। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में पारा गिरा है और लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं। उत्तर बिहार के कुछ शहरों में घना कोहरा रहेगा। सुबह में दृश्यता 1000 मीटर से भी कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें:-  ‘मैं योद्धा हूं, पीछे नहीं हटूंगी’, प्रियंका गांधी का प्रचंड आरंभ: वायनाड में जीत की ये 3 वजहें

ठंड में बढ़ोतरी से इस सीजन में पहली बार बिहार के किसी शहर का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आया है। रविवार को डेहरी (रोहतास) में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। पटना सहित 19 शहरों का अधिकतम तापमान भी रविवार को नीचे आया। गया में एक डिग्री, पटना में 0.8 डिग्री, नालंदा में एक डिग्री, डेहरी में 1.3 डिग्री, मोतिहारी में 1.5 डिग्री अधिकतम तापमान में कमी आई।

ये भी पढ़ें:-  सुप्रीम कोर्ट के 13 वकील खुद जाकर चेक करेंगे… दिल्ली में प्रदूषण पर आज आया बड़ा फैसला

बिहार में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। दिन में मौसम थोड़ा सामान्य रहता है लेकिन शाम के वक्त सूर्य ढलने के बाद कनकनी बढ़ जाती है। राज्य के कई जिलों में रात के वक्त तापमान में और भी अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और आसपास के समुद्र तल से औसत डेढ़ किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश और उसके पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत डेढ़ किलोमीटर ऊपर मौजूद है। इसके प्रभाव से आने वाले 2-3 दिनों में बिहार में मौसम बदलेगा और ठंड भी बढ़ेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top