All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी

IPO

Rajesh Power IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का SME IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 27 नवंबर को बंद होगा। इस इश्यू में 93.47 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। साथ ही 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बिकेंगे। कंपनी की आईपीओ के जरिए 160 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और शेयरों को बीएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  IPO Next Month: दिसंबर में खुलेंगे ये 10 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 20000 करोड़

क्या करेगी आईपीओ से फंड का

राजेश पावर आईपीओ से मिले फंड का यूज केबल आइडेंटिफिकेशन, टेस्टिंग और फॉल्ट लोकेशन इक्विपमेंट की खरीद, 1300 किलोवाट की क्षमता वाले डीसी सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना, ग्रीन हाइड्रोजन और इससे जुड़े इक्विपमेंट के प्रोडक्शन में टेक्निकल एक्सपर्टाइज के इनहाउस डेवलपमेंट, वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ये भी पढ़ें:-  Stock Market: शेयर बाजार पर भी दिखेगा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर, क्या मार्केट में आएगी पॉजिटिव हलचल?

प्राइस बैंड, लॉट साइज और GMP

राजेश पावर ने 319-335 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 400 शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। राजेश पावर का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) इस समय नॉन-लिस्टेड मार्केट बाजारों में 90 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 27% प्रीमियम को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:-  भारतीय शेयर बेच यहां पैसा लगा रहे हैं एफपीआई, इस महीने अब तक निकाल चुके 26,533 करोड़ रुपये

क्या है कंपनी का बिजनेस

आरपीएसएल अक्षय ऊर्जा क्षेत्र (सौर ऊर्जा) और नॉन-रिन्यूएबल पावर सेक्टर को सेवाएं देती है। यह एक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार के रूप में काम करती है और पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन यूटिलिटीज कंपनियों को सेवाएं देती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top