Weather News Today: मौसम विभाग का कहना है कि तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना है. सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु रहेगा. इसके अलावा अंडमान-निकोबार सहित कर्नाटक, आंद्र प्रदेश पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिर सावधान, इस रूट की कई ट्रेनें कीं गई कैंसिल, सफर से पहले देख लें लिस्ट
Weather News Today: भारत एक चक्रवाती तूफान की चपेट में आने की दहलीज पर खड़ा है. बंगाल की घाड़ी में पिछले कुछ दिनों से बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र अब एक बड़े तूफान की शक्ल ले चुका है, जो तमिलनाडु सहित भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के तीन जिलो में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर को यह तूफान अपने पूरे शबाब पर होगा. बताया जा रहा है तूफान के प्रकोप के कारण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बेहद अधिक बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- शीतकालीन सत्र में गूंजेगा अडानी का मुद्दा! प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की JPC जांच की मांग
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु के अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आंद्र प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. उधर, उत्तर भारत की बात की जाए तो IMD की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आज हल्की और छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है. बताया गया कि पहाड़ों में बर्फबारी के चलते पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में पारा करीब चार डिग्री तक नीचे लुढ़क सकता है. ऐसे में इन क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- कंबल छोड़ निकाल लें रजाई! दिल्ली-NCR सहित 4 राज्यों में ठंड दिखाने वाली है रौद्र रूप, तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निजात कब?
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर रीजन की बात की जाए तो इस क्षेत्र को प्रदूषण की चादर ने पूरी तरह से घेरा हुआ है. हालांकि सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तार 400 के पार से कुछ कम होते हुए 300 के करीब पहुंच गया था. मौजूदा स्तर भी बेहद खतरनाक क्षेणी में है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली. अब अगले एक दो दिन इसमें राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.