All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

साल 2022 में फार्मा, रीयल एस्टेट और फाइनेंशियल सेक्टर करेंगे आउटपरफॉर्म, ये थीम रहेंगी हिट

stock_market

साल 2022 की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब इनफ्लेशन बढ़ा है, यूएस फेड ने लिक्विडिटी को मजबूत करने के संकेत दिए हैं. आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं एफआईआई भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं.

Stock Market Outlook:साल 2021 की बात करें तो यह IPO के लिए सबसे ज्यादा एक्टिव साल में शामिल रहा है. इस साल कई डिजिटल कंपनियों ने बाजार में एंट्री की है. इस साल ज्यादातर समय बाजार में तेजी का रुख रहा है. हाल फिलहाल में इनफ्लेशन बढ़ा है, यूएस फेड ने लिक्विडिटी को मजबूत करने के संकेत दिए हैं. आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं एफआईआई भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. इस वजह से साल के आखिरी दिनों में बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और 2022 की शुरूआत भी इन्हीं फैक्टर्स के साथ हो रही है. पॉजिटिव यह है कि इकोनॉमी में रिकवरी तेज है, कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के रिसर्च हेड संतोष कुमार सिंह का मानना है कि साल 2022 में बजार रेंजबाउंड रहेगा. संतोष कुमार सिंह का मानना है कि अगले साल फइनेंशियल, रीयल एस्टेट और फार्मा सेक्टर आउटरफॉर्म कर सकते हैं. 

फाइनेंशियल सेक्टर

फाइनेंशियल सेक्टर की बात करें तो क्रेडिट क्वलिटी के मोर्चे पर लार्ज बैंक बेहतर स्थिति में हैं. आने वाले साल में अगर कोविड 19 का ज्यादा असर नहीं रहा तो क्रेडिट क्वलिटी के मामले में यह बेहतर साल हो सकता है. क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आने लगी है. नॉन लेंडिंग फाइनेंशियल्स खास तौर से इंश्योरेंस के लिए CY21 शेयर बाजार के लिहाज से खराब था. लेकिन साल 2022 सस्ते वैल्यूएशन के चलते उनके लिए शानदार साबित हो सकता है.

फार्मा सेक्टर

यह एक स्ट्रक्चरल प्ले है और कोविड 19 के बढ़ रहे मामलों के चलते यह सेक्टर साल 2022 में भी फोकस में रह सकता है. इस सल कुछ घरेलू फार्मा कंपनियों को यूएस एक्सपोजर के साथ अच्छा प्रदर्शन करते देखा गया है. आने वाले दिनों में शेयर बाजार के नजरिए से बड़ी फार्मा कंपनियों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

रीयल एस्टेट

रियल एस्टेट सेक्टर ने साल 2021 में एक बड़ा रिवाइल देखा है. इस सेक्टर के कई शेयरों ने 221 में शानदार प्रदर्शन किया है. रियल एस्टेट सेक्टर में रिवाइवल आगे भी जारी है क्योंकि डिमांड सिनेरियो बेहतर हुआ है. अगीर केविड 19 कंट्रोल में रहता है तो इस सेक्टर में 2022 में शानदार तेजी आ सकती है. 

2022 में चलेंगे कौन से थीम

संतोष कुमार सिंह का मानना है कि साल 2022 में डिजिटाइजेशन आफ द इकोनॉमी और कैपिटल एक्सपेंडिचर थीम हिट रहेंगे. डिजिटाइजेशन का मतलब है कि भारतीय आईटी कंपनियें में पिछले एक दश्क में अभी सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है. यह थीम 2022 में भी जारी रहेगी. वहीं कैपिटल एक्सपेंडिचर की बत करें तो पिछले 5 सल से प्राइवेट कैपेक्स और हाउसहोल्ड कैपेक्स मिसिंग रहा है. लेकिन लो इंटरेसट के चलते अब इसमें रिवाइवल है. वहीं सरकार भी जॉब क्रिएशन पर फेकस कर रही है, जिससे कैपेक्स बढ़ेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top