Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाएं दिन-प्रतिदिन और सर्द होती जा रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से तापमान में खासा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है. दिन में सुनहरी धूप खिली रहती है, तो शाम होते-होते सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है. वहीं, खासकर सुबह के समय कुछ इलाके कोहरे की सफेद चादर से ढके नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तूफान फेंगल के साथ भारी बारिश की आहट, पंजाब से हरियाणा तक घना कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. उधर तापमान की बात करें, तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में मौसम सामान्य बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- सावधान! तबाही मचाने आ रहा बेहद खतरनाक तूफान, तमिलनाडु सहित 4 राज्यों को खतरा, क्या है दिल्ली-NCR का हाल?
पिछले 24 घंटे में तापमान में दिखी बढ़त
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम मुख्यतः साफ रहा. हालांकि, कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया.