All for Joomla All for Webmasters
समाचार

स्पेशल वंदे भारत से करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, जानिए रूट, किराया और खासियतें

Delhi to Srinagar Vande Bharat: दिल्ली से श्रीनगर चलने वाली वंदे भारत में स्पेशल तरीके की हीटिंग फीचर्स होंगे. इस ट्रेन को विशेष तौर पर ऐसे इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां पर तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें:- Kullu Fire: सर्दी से पहले हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, बड़ा भुईन के जंगलों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली. अगर आप कश्मीर की हसीन वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे कश्मीर के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों (Delhi to Srinagar Vande Bharat) की तैयारी कर रहा है. यह ट्रेन श्रीनगर और नई दिल्ली को जोड़ेगी और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वंदे भारत को जनवरी महीने में हरी झंडी दिखा सकते हैं.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वंदे भारत में स्पेशल तरीके की हीटिंग फीचर्स होंगे. इस ट्रेन को विशेष तौर पर ऐसे इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां पर तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच जाता है. इन ट्रेनों में पानी की टंकियों में सिलिकॉन हीटिंग पैड की सुविधा होगी. इसके अलावा पानी को जमने से बचाने के लिए प्लंबिंग के लिए सेल्फ-रेगुलेटिंग हीटिंग केबल भी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें:- अब सरकारी बैंक के कर्मचार‍ियों का होगा ऑटोमेट‍िक ट्रांसफर! जल्‍द लागू होगा नया न‍ियम

नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का रूट
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. कश्मीर की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच और दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से गुजरकर कश्मीर की खूबसूरत वैली में दाखिल होने वाली यह ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को कवर करेगी.

ये भी पढ़ें:- Today Weather: दिल्लीवालों सावधान! घना कोहरे का योले अलर्ट, UP- बिहार में जलाना पड़ेगा अलाव, तमिलनाडु में भारी बारिश

नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का इतना हो सकता है किराया
यह सफर 13 घंटे में पूरी होगी. यात्री दिल्ली में शाम 7:00 बजे ट्रेन में सवार होंगे और सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. स्पेशल वंदे भारत में 3 कैटेगरी होंगी- एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, और एसी 3 टियर. इसके किराए 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top