Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 28 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Godrej Properties, Infosys, NBCC, LIC, Waree Renewables, Hudco, NBCC (India), KEC International, Yes Bank, Canara Bank, Sonata Software, Ola Electric, NTPC Green, Adani Green Energy जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी
SBI
सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक कुल 50,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाया है, जिसमें इंफ्रा सेक्टर के लिए जारी बॉन्ड से जुटाए गए 10,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में जारी अपने 7वें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Godrej Properties
गोदरेज प्रॉपर्टीज क्यूआईपी के जरिये 6000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. कंपनी ने निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचने के इरादे से अपना क्यूआईपी जारी किया. गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मंडल ने ग्रोथ योजना के फाइनेंसिंग के लिए पिछले महीने 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. क्यूआईपी के लिए 2,727.44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का बेस प्राइस तय किया गया है.
ये भी पढ़ें – सेबी ने कल्पतरु और यूनिमेक एरोस्पेस के IPO दस्तावेजों को मंजूरी दी, जानें कब लॉन्च होंगे इश्यू?
Infosys
आईटी कंपनी इंफोसिस मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने पात्र कर्मचारियों को औसतन 90 फीसदी का प्रदर्शन आधारित बोनस देगी. इसका भुगतान नवंबर के अंत में वेतन के साथ किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में प्रदर्शन ‘बोनस’ औसतन करीब 90 फीसदी है, जबकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह करीब 80 फीसदी था.
Hudco, NBCC (India)
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने नोएडा में HUSCO के स्वामित्व वाली 10 एकड़ जमीन के विकास के लिए NBCC (इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. NBCC इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी जिसकी लागत करीब 600 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें – Property Share Investment Trust का IPO 2 दिसंबर से, बोली लगाने के लिए इतना है प्राइस बैंड
LIC
कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 104 करोड़ रुपये के जीएसटी के साथ 45 लाख रुपये के ब्याज और 11 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग के आदेश के खिलाफ जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण, तमिलनाडु के समक्ष अपील दायर की है.
Waree Renewables
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 2012.47 मेगावाट क्षमता की सौर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए 1233.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और क्रियान्वयन में लगी एक घरेलू कंपनी ने दिया है. नियामकीय सूचना के अनुसार, ऑर्डर का मूल्य लगभग 12,33,47,78,778 रुपये (टैक्स को छोड़कर) है.
KEC International
कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्प से अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में 1,704 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इन नए ऑर्डर के साथ, कंपनी का साल-दर-साल ऑर्डर 16,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.