All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC का बड़ा प्लान! हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में होगी एंट्री? इस बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी

lic

LIC: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) – जिसका स्वामित्व केंद्र सरकार के पास है, स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने की योजना बना रही है। मामले से परिचित लोगों के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी वर्तमान में मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस(ManipalCigna Health Insurance) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है । रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी कंपनी में आधी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें:- IRCTC ने पेश किया 7 दिन का अंडमान टूर पैकेज, इंदौर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

LIC: मणिपालसिग्ना देश की शीर्ष स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक

मालूम हो कि मणिपालसिग्ना(ManipalCigna) देश की शीर्ष स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक है। मणिपालसिग्ना बेंगलुरु स्थित मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप और अमेरिका स्थित सिग्ना कॉरपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी नहीं है। स्वास्थ्य बीमा कंपनी में मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सिग्ना कॉर्पोरेशन के पास शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। एलआईसी स्वास्थ्य बीमा बाजार का लाभ उठाकर अपने बीमा पोर्टफोलियो में विविधता लाने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें:- एसआईपी में निवेश करने के लिए 1, 15 या 30 में से कौन की तारीख रहेगी सही? जानें निवेश से जुड़ी ये अहम जानकारी

एलआईसी द्वारा उद्यम में लगभग 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत

ईटी की रिपोर्ट में मामले से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से कहा गया है कि दोनों पक्षों ने एक गैर-प्रकटीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और एलआईसी द्वारा उद्यम में लगभग 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं। व्यक्ति ने कहा कि प्रारंभिक बातचीत के अनुसार, मणिपाल समूह और सिग्ना कॉरपोरेशन दोनों आनुपातिक रूप से अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

ईटी की रिपोर्ट में एक अन्य व्यक्ति का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस सौदे से स्वास्थ्य बीमा कंपनी का मूल्य लगभग 4,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- PAN 2.0: QR Code भी आएगा Card पर नजर, जानें कुछ खास बातें

हालांकि, मणिपाल सिग्ना के प्रवक्ता ने ईटी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। प्रवक्ता ने इसे “बाजार की अटकलें” करार दिया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

इस महीने की शुरुआत में एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा था कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता में हिस्सेदारी खरीदने पर फैसला करेगी। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, “जमीनी स्तर पर काम चल रहा है…उपयुक्त स्वास्थ्य बीमा कंपनी की तलाश चल रही है…हम इस वित्त वर्ष के भीतर हिस्सेदारी को अंतिम रूप देंगे।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top