Realme C75 Launched: रियलमी ने वियतनाम में अपनी C-Series का नया बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी75 कंपनी का नया फोन है और इसमें 6.72 इंच फुलएचडी+ 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G92 प्रोसेसर, 8GB रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की सबसे बड़ी खासियत 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। जानें रियलमी सी75 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
ये भी पढ़ें :- Vivo T3X: DSLR कैमरा वाला 5G फ़ोन, 6000mAh बैटरी के साथ
Realme C75 Specifications
रियलमी सी75 स्मार्टफोन में 6.72 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 690 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। रियलमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G92 Max 12nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU भी है।
Realme C75 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज/256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :- खाते में पैसे रखें तैयार, इस दिन एंट्री लेगा भारत का पहला Media Tek G50 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
रियलमी का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 के साथ आता है। Realme C75 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, सेकेंडरी सेंसर और LED फ्लैश दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी सी75 को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.69 x 76.22 x 7.99mm और वजन 196 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- HyperOS 2.0 के साथ होगी POCO X7 Pro की एंट्री, मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जानें लाॅन्च डेट
Realme C75 Price
रियलमी सी75 स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,690,000 वियतनामी डॉन्ग्स (करीब 18,900 रुपये) है। फोन के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं और इसकी बिक्री 1 दिसंबर से वियतनाम में शुरु हो जाएगी।