All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

क्या iPhone 17 Air में नहीं होगा सिम कार्ड स्लॉट? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

Apple हर अपने नए यूजर्स के लिए iPhone का नया मॉडल लेकर आता है. इनमें यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स भी शामिल किए जाते हैं. कुछ समय पहले iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया गया था. इसके बाद से यूजर्स iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल आने वाली है. 

ये भी पढ़ें:- Adani Group के लिए एक और बुरी खबर! Moody’s ने 7 कंपनियों की रेटिंग निगेटिव की, Stocks में चौतरफा बिकवाली

Apple अगले साल अपना सबसे पतला iPhone मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे iPhone 17 Slim या Air नाम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन सिर्फ 5mm मोटा हो सकता है, जो इसे बहुत पतला और हल्का बनाएगा. लेकिन इस स्लिम डिजाइन के लिए कुछ चीजों हटाई जा सकती है, जो कुछ देशों में इसे बेचने में मुश्किलें पैदा कर सकता है. 

iPhone 17 Air में क्या नया हो सकता है

द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Air में सिम कार्ड स्लॉट नहीं हो सकता है यानी आपको इस फोन के लिए eSIM का इस्तेमाल करना होगा. पतले डिजाइन की वजह से कंपनी को इमसें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट लगाने में दिक्कत हो रही है. Apple पहले भी eSIM वाले आईफोन्स लॉन्च कर चुका है, लेकिन ये सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए थे. भारत और चीन जैसे देशों में एक सिम स्लॉट होना जरूरी है, इसलिए सिर्फ eSIM वाला फोन लाना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Zomato को लेकर 23 दिसंबर को BSE करेगा बड़ा एलान, जानिए क्या है मामला?

लेकिन, इस डिजाइन के लिए कंपनी को सिम स्लॉट और शायद बैक कैमरे की संख्या में कटौती करनी पड़ सकती है. चीन ऐप्पल का सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स को इसके हिसाब से डिजाइन करती है. सिर्फ eSIM वाला iPhone 17 Air लाना कंपनी की प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी के खिलाफ जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Paytm UPI Lite: बिना पिन कर सकेंगे इतने रुपये तक पेमेंट, जानें कैसे काम करेगा पेटीएम का नया फीचर

सिंगल कैमरा सेटअप वाला फोन 

काफी समय से मार्केट में कोई सिंगल कैमरा सेटअप वाला प्रीमियम फोन नहीं आया. लेकिन, Air वर्जन में ऐसा देखने को मिल सकता है. लगता है कि Apple को iPhone 17 Air के लॉन्च प्लान को फिर से देखना पड़ सकता है और शायद एक पतला iPhone बनाने के साथ-साथ बेसिक फीचर्स रखने का तरीका भी ढूंढना होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top