बाजार में निवेश के नाम पर आजकल बहुतेरे एप मौजूद हैं। इनमें ज्यादातर धोखाधड़ी वाले हैं। ये एप कुछ दिन में निवेश पर दोगुना लाभ का झांसा देकर निवेशकों को फंसाते हैं। धोखाधड़ी की इन घटनाओं से बचने के उपाय बताती रिपोर्ट-
केस-1: बिलासपुर में रिटायर बुजुर्ग को साइबर ठगों ने मोटा मुनाफा का लालच देकर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर शेयर बाजार में निवेश के लिए तैयार किया। उनको भरोसे में लेकर एप इंस्टॉल करवा दिया। पहले 50,000 रुपये निवेश कराया। इस पर बुजुर्ग को अच्छा फायदा भी मिला। इस लालच में आकर उनसे 10 दिनों में 46 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। फिर आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया।
ये भी पढ़ें:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा शिल्पा शेट्टी के पति को समन
केस-2: नोएडा सेक्टर-77 में अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी के निवासी दीपचंद से एक अक्तूबर को कुछ लोगों ने संपर्क कर शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। दीपचंद उनकी बातों में आ गए और उन्हें एक व्हॉट्सएप समूह से जोड़ दिया गया।
समूह बना अपने लोगों को जोड़कर देते हैं धोखा
जालसाज समूह बनाकर धोखा देते हैं। दीपचंद मामले में व्हॉट्सएप पर कुछ लोग पुलिस वर्दी में दिख रहे थे। दीपचंद ने धीरे-धीरे 7.66 करोड़ निवेश कर दिए व समूह में उनका मुनाफा दोगुना दिखने लगा। बाद में आरोपियों ने उनसे शुल्क के नाम पर तीन करोड़ जमा कराने को कहा। इस पर दीपचंद को हैरानी हुई। उन्होंने सेबी से पता किया तो जानकारी फर्जी निकली। ठगी के शिकार होने का एहसास होने पर दीपचंद ने मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तमिलनाडु में तूफान फेंगल का कहर! 4 लोगों की जिंदगी तबाह, 14 जिलों में अलर्ट, कई ट्रेन डायवर्ट
बाजार में वास्तविक कम, नकली एप ज्यादा
तकनीक का फायदा जालसाज भी उठा रहे हैं। बाजार में निवेश के लिए वास्तविक एप कम और नकली ज्यादा हैं। रोजाना ऐसे सैकड़ों मामले आते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिसंबर में इन बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों पर पड़ेगा असर
एचडीएफसी बैंक का स्मार्टवेल्थ ऐसा एप है, जहां निवेश सुविधाएं एक छत के नीचे मिलती हैं। यह न सिर्फ शुरुआत करने वालों के लिए है, बल्कि अनुभवी निवेशक भी इसका उपयोग कर सकते हैं। यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि संपत्ति प्रबंधन कैसे किया जाए, क्योंकि यही वह पहलू है जो निवेशक को पैसा आगे बढ़ाने में मदद करता है।
प्रतिष्ठित बैंकों और कंपनियों के एप को ही चुनें
हमेशा प्रतिष्ठित बैंकों और कंपनियों के एप को ही चुनें। स्मार्टवेल्थ एप ऐसा साधन देता है, जो यूजर्स को एक ही स्थान पर वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। इसके जरिये आप 100 रुपये से भी निवेश को शुरू कर सकते हैं। यह निवेश बाधाओं को कम करता है और सुनिश्चित करता है कि नए लोग भी आसानी से निवेश शुरू कर सकें। यह एप सेवानिवृत्ति योजना, रोजमर्रा के निवेश पर नजर रखने जैसे तमाम साधनों में काम आता है।
ये भी पढ़ें:- क्या होता है प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन? आम कर्ज से क्या सस्ता होता है इसका ब्याज?
स्मार्टवेल्थ एप के पीछे का दृष्टिकोण एक ऐसे भारत को देखना है जहां महानगरीय, शहरी भारत और अर्ध-शहरी व ग्रामीण आबादी के लिए बहुभाषी संस्करणों में जानकारियां उपलब्ध हों।