All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

CNG Price Hike: इस कंपनी ने तीसरा बार बढ़ाया गैस का दाम! देने होंगे इतने रुपये

CNG Price Hike: सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के चालकों के लिए बड़ी खबर है। गुजरात गैस ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। एक दिसंबर से नया दाम लागू हो गया है। कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 1.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के बाद पूरे राज्य में सीएनजी की नई कीमत 77.76 रुपये प्रति किलो हो गई है। हालांकि, औद्योगिक यूजर्स के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी की अभी कोई खबर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:-Gold Rate Today Falls in India: इतनी बड़ी गिरावट! धड़ाम हुआ ‘पीले’ का भाव, जानिए आपके शहर में नई कीमत

तीसरी बार बढ़ायी कीमत

कंपनी ने शनिवार को जारी एक पत्र के जरिये अपने फ्रैंचाइज़ मालिकों को इस बढ़ोतरी के बारे में सूचित कर दिया था। कंपनी की तरफ से सीएनजी की कीमत में वृद्धि हाल के महीनों में तीसरी बार करायी गई है। इससे पहले जुलाई में 1 रुपये और अगस्त में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। नई कीमत शनिवार आधी रात से लागू हो गई है।

ये भी पढ़ें:-Personal Loan: बचत बढ़ाने के लिए पर्सनल लोन पर भी ले सकते हैं कर छूट का लाभ, समझिए आयकर कानून के नियम

दक्षिण गुजरात पर पड़ेगा असर

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से दक्षिण गुजरात में चार लाख से अधिक CNG वाहन यूजर्स पर असर पड़ने की संभावना है। इस क्षेत्र में लगभग 250 CNG पंप हैं, जिनमें से 60 सिर्फ सूरत में ही हैं। ऑटो-रिक्शा और स्कूल वैन क्षेत्र में CNG के प्रमुख उपभोक्ता हैं, और कीमत वृद्धि से स्कूल वैन के शुल्क में वृद्धि होने की भी आशंका है। क्योंकि ऑपरेटरों ने पहले CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद किराए में वृद्धि की थी।

ये भी पढ़ें:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

डी-मर्जर से पाइपलाइन में लाभ

इस बीच, गुजरात गैस ने सितंबर में कंपनी की शेयरधारिता संरचना को सरल बनाने के लिए गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (GSPC) और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) के साथ रिवर्स मर्जर का ऐलान किया था। इस विलय से गुजरात गैस की प्रति शेयर आय (EPS) में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। यह ट्रांजैक्शन अगस्त 2025 तक पूरा होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

पुनर्गठन में GSPC का मर्जर शामिल होगा। GSPC की GSPL में 37 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, GSPL के पास गुजरात गैस का 54 फीसदी हिस्सा है। मर्जर से 36 फीसदी इक्विटी शामिल हो जाएगी, जिससे गुजरात गैस के बकाया शेयर 688 मिलियन से बढ़कर 938 मिलियन हो जाएंगे। इधर, गुजरात गैस में गुजरात सरकार की हिस्सेदारी 60.9 फीसदी से घटकर 25.9 फीसदी हो जाएगी, जबकि गुजरात सरकार की अन्य संस्थाओं के पास लगभग 29 फीसदी शेयर होंगे, जबकि अल्पसंख्यक शेयरधारकों के पास शेष हिस्सेदारी होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top