All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खाते में पैसे रखें तैयार, एक दो नहीं आने वाले हैं इन सात कंपनियों के IPO, SEBI ने दी मंजूरी

IPO Updates: मार्केट रेगुलेटरी सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने एक दो नहीं बल्कि सात कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है. जानिए कितनी जुटाई जाएगी रकम.

ये भी पढ़ें:-  Emerald Tyre Manufacturers IPO: 5 दिसंबर को खुलेगा टायर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड से कारोबार तक तमाम डिटेल

IPO Updates: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सात कंपनियों को IPO के जरिए से लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों में ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ईकॉम एक्सप्रेस और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस शामिल हैं.सेबी के अनुसार, इन सात कंपनियों के नाम – ईकॉम एक्सप्रेस, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कैरारो इंडिया, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी हैं.

ये भी पढ़ें:-  दिसंबर में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग

IPO Updates: 26 से 29 नवंबर को मिली थी नियामक मंजूरी  

सात कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के दौरान अपने ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सेबी के पास दाखिल किए थे और 26-29 नवंबर को नियामक से मंजूरी प्राप्त कर ली है. 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और ब्लैकस्टोन से संबद्ध प्रमोटर बीसीपी एशिया II टॉपको पीटीई लिमिटेड 2,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.

ये भी पढ़ें:-  Stock Market Closing: सेंसेक्स फिर से 80250 के करीब, निफ्टी में 142.90 अंक की तेजी | Top Gainers & Losers

IPO Updates: 1600 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, जो ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी का ज्वॉइंट वेंचर है, 1,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इस आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी द्वारा कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस 550 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रमोटर 67.59 लाख शेयर बेचेंगे. कैरारो इंडिया का 1,812 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से कैरारो इंटरनेशनल एस.ई. द्वारा शेयर बिक्री (OFS) होगी.

बायोफ्यूल उत्पादक ट्रूअल्ट बायोएनर्जी 750 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रमोटर 36 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स 192.3 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रमोटर और एक निवेशक 51.94 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top