All for Joomla All for Webmasters
फोटो

साउथ की ‘हिट मशीन’… 28 साल की रश्मिका हैं इतने करोड़ की मालकिन, हैरान हो जाएंगे

Net Worth of Rashmika Mandanna: साउथ की ‘हिट मशीन’ रश्मिका मंदाना ने 8 साल के करियर में 15 सुपरहिट फिल्में दी हैं. ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में छाई हैं.

01

Instagram- rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना को साउथ इंडस्ट्री की ‘हिट मशीन’ कहा जा रहा है. मात्र आठ साल के करियर में इस खूबसूरत अदाकारा ने 15 से अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपनी क्यूटनेस और केयरिंग नेचर के लिए पहचानी जाने वाली रश्मिका को ‘नेशनल क्रश’ का खिताब भी मिला है. यही वजह है कि वह हमेशा चर्चा में रहती हैं.

02

Instagram- rashmika_mandanna

रश्मिका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आठ साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रश्मिका ने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय से खुद को साबित किया है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ अब वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.

03

Instagram- rashmika_mandanna

2016 में रश्मिका ने फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. यह फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद 2017 में उन्होंने ‘अंजनीपुत्र’ और ‘चमका’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.

04

Instagram- rashmika_mandanna

2018 में रश्मिका ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘चलो’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुईं. हालांकि, इसी साल उनकी फिल्म ‘देवदास’ फ्लॉप रही, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा.

05

Instagram- rashmika_mandanna

2019 में रश्मिका ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘यजमान’ में अभिनय किया और इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में नजर आईं. 2020 में उन्होंने ‘सरिलरु नीकेवरु’ और ‘भीष्मा’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. 2021 में रश्मिका ने ‘पोगारू’, तमिल फिल्म ‘सुल्तान’ और तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ में अभिनय किया. इन फिल्मों ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार बना दिया.

06

Instagram- rashmika_mandanna

अपने सफल करियर के चलते रश्मिका मंदाना आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top