All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! महान खिलाड़ी ने बताया नए कप्तान का नाम

Team India Next Captain: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को अपने नाम किया था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा.

Team India Next Captain: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को अपने नाम किया था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. पिंक बॉल से होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट होगा. इस मैच से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हो जाएगी. रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में टीम की कमान संभाली थी.

ये भी पढ़ें :- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में महानता के इस शिखर पर पहुंच सकते हैं रोहित शर्मा, महारिकॉर्ड के बेहद करीब

रोहित की जगह लेने के दावेदार

रोहित के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज है. अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती है तो वह कप्तानी करेंगे, नहीं तो इस फॉर्मेट से अलग हो जाएंगे. अगर वह टेस्ट को अलविदा कहते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह कप्तान कौन बनेगा? रोहित को रिप्लेस करने के लिए कई दावेदार रेस में हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शुभमन गिल प्रमुख हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब इस पर अपनी राय रखी है.

पुजारा ने किसे बताया फ्यूचर कैप्टन

पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं. भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए. पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ”इसमें कोई संदेह नहीं कि वह लंबे समय तक कप्तानी के सही विकल्प हैं. भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने कप्तानी की शानदार बानगी पेश की. मेरा मानना है कि उनमें टीम की कप्तानी करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं. आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.”

ये भी पढ़ें :- NZ vs ENG 1st Test: केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट के क्लब में मिली एंट्री

अच्छे कप्तान की निशानी

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा. पुजारा ने कहा, ”कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ियों को सलाह की जरूरत नहीं होती और वह इसे स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह शांत रहेगा. यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है.”

ये भी पढ़ें :- VIDEO: BCCI ने टीम इंडिया के लिए लॉन्च की नई जर्सी, नए लुक में कब दिखेगी भारतीय टीम

बुमराह करते हैं दोस्ताना व्यवहार

इस स्टार बल्लेबाज ने बुमराह के बारे में आगे कहा, ”वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं.  बातचीत करने के लिए वह अच्छे इंसान हैं. क्रिकेट से इतर भी वह विनम्र हैं.” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top