All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

कभी निभाया था सलमान खान के नौकर का किरदार, आज है 47 करोड़ का है नेटवर्थ- पहचाना कौन

Actor Who Share Screen With Salman Khan: बॉलीवुड में कई सारे ऐसे सितारे हैं जो एक दौर में आए तो कुछ और करने थे, लेकिन किस्मत उन्हें कहीं और लेकर चली गई. आज हम ऐसी ही एक कहानी के बारे में बताएंगे जिसमें एक स्टार ने कभी सलमान खान और माधुरी के संग स्क्रीन शेयर किया था, लेकिन आज के दौर में वो टीवी के सबसे बड़े स्टार है और खुद सलमान खान भी उनके शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आ चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है वो सितारा जो अब बन चुका है हर घर की पहचान.

ये भी पढ़ें :-  ‘कांतारा’ के बाद ऋषभ शेट्टी के हाथ लगी पैन इंडिया फिल्म, हिस्टोरिकल बायोपिक में निभा रहे ये किरदार, फर्स्ट लुक आउट

नौकर से हीरो तक का सफर

बॉलीवुज में साइड किरदार करने वाला एक्टर आज के दौर का सबसे बड़ा टीवी का स्टार है औऱ वो एक दिन में लाखों रूपए फीस के तौर पर लेते हैं. हालांकि एक दौर में वो नौकर के किरदार में नजर आए थे और इस फिल्म ने करोड़ो कमाए थे और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई किरदार ऑफर नहीं हुआ था. हाालंकि जब टीवी पर उनका एक शो आया तो वह ऐसे छाए कि आज तक वह दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. यह और कोई नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठा लाल यानी एक्टर दिलीप जोशी हैं.

ये भी पढ़ें :-  Pushpa 2 Ticket Price: फिक्स हुए ‘पुप्षा 2’ के रेट, सिर्फ 4 दिन मिलेगी इतने की टिकट

सलमान के फिल्म से किया डेब्यू

आपको याद दिला दे दिलीप जोशी ने सलमा खान की फिल्म मैंने प्यार किया से अपना करियर शुरू किया था, जिसमें उन्होंने एक नौकर की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वो एक और फिल्म जिसमें सलमान थे उसमें नजर आए थे औऱ वो थी हम आपके हैं कौन और इसमें भी उनता छोटा सा ही किरदार था. हालांकि इन किरदारों ने उन्हें वो पहचान नहीं दिलाई जिसकी एक्टर को आस थी.

ये भी पढ़ें :-  Pushpa 2 ने तोड़े RRR-KGF 2 के रिकॉर्ड, रिलीज से पहले छापे इतने करोड़, सरकार ने दी टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन

जेठालाल के किरदार ने बदल दी दुनिया

दिलीप जोशी एक बैक स्टेज आर्टिस्ट के रूप में भी फिल्मी दुनिया में आने से पहले काम कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें महज 50 रुपए मिलते थे. इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें हमेशा छोटे-मेटो ही किरदार मिले औऱ सालों तक बेरोजगार रहने के बाद उनका करियर तब चमका जब उन्हें 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर हुआ. इस शो ने उन्हें वो शोहरत और पहचान मिली जिसके वो हकदार थे. वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अब 47 करोड़ के मालिक हैं औऱ वो लाखों रूपए फीस के तौर पर लेते हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top