All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PAN 2.0: नए पैन के लिए कैसे करना होगा अप्लाई? यहां जानें अपने ई-मेल आईडी पर मंगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Pan 2.0: पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है लेकिन अभी शुरू नहीं हुआ है। PAN 2.0 का मकसद आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स को सर्विस और सेफ्टी देना है। पैन 2.0 की नई सर्विस के तहत QR कोड वाले ई-पैन कार्ड आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मुफ्त में भेजे जाएंगे। हालांकि, अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, तो इसके लिए मामूली चार्ज चुकाना होगा।इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि QR कोड के बिना पुराने पैन कार्ड भी पूरी तरह वैलिड हैं। पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पैन का अलॉटमेंट, अपडेट या करेक्शन मुफ्त में किया जाएगा। ई-पैन रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, ट्रांजेक्शन लिमिट को लेकर आरबीआई का बड़ा फैसला

PAN 2.0 के तहत आवेदन कैसे करना होगा अप्लाई?

1. ई-पैन के लिए NSDL के माध्यम से अप्लाई करने का तरीका

सबसे पहले NSDL पोर्टल पर जाएं। NSDL e-PAN Portal – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करें।

अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि डालें।

अपनी जानकारी को वैरिफाई करें और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) लेने का माध्यम चुनें।

अपना OTP डालें और फिर पेमेंट कर दें।

तीन बार तक ई-पैन रिक्वेस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद हर एक रिक्वेस्ट पर 8.26 रुपये चार्ज लगेगा।

पेमेंट करने के बाद ई-पैन पीडीएफ फॉर्मेट में 30 मिनट के अंदर आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

अगर कोई परेशानी आती है तो tininfo@proteantech.in ईमेल कर सकते हैं। या 020-27218080 पर किसी भी जानकारी के लिए कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-  EPFO ने बढ़ाई ये आखिरी तारीख, जानिए किन कर्मचारियों को होगा फायदा, कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं इनमें?

2. ई-पैन के लिए UTIITSL के जरिये अप्लाई करने का तरीका।

UTIITSL पोर्टल पर जाएं। ई-पैन पोर्टल https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाएं।

अपना पैन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।

यदि ईमेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको इसे अपडेट करना होगा। जब PAN 2.0 आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगा।

यदि पैन जारी हुए 30 दिन हो चुके हैं, तो ₹8.26 का चार्ज देकर ई-पैन पीडीएफ फॉर्मेट में ईमेल पर मंगवाया जा सकता है।

आपका ई-पैन आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर पीडीएफ फॉरमेट में आ जाएगा।

PAN 2.0 की खासियत

ई-पैन – यह मुफ्त में उपलब्ध है और तीन बार तक इसे ईमेल पर भेजा जा सकता है। इससे ज्यादा बार रिक्वेस्ट करने पर 8.26 रुपये का चार्ज देना होगा।

फिजिकल पैन कार्ड के लिए भारत में 50 रुपये और इंटनेशनल डिलीवरी के लिए 15 रुपये प्लस पोस्टल चार्ज लगेगा।

ये भी पढ़ें:-  राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर इन कोटेदारों पर गिरेगी गाज! कड़े एक्शन के साथ लगेगा तगड़ा जुर्माना

QR कोड का फायदा

QR कोड के जरिए पैन कार्ड की सुरक्षा बढ़ाई गई है। यह कार्डधारक की जानकारी को वैरिफाई करने में मदद करता है और नकली पैन कार्ड के इस्तेमाल को रोकता है।

फ्री अपडेट

ईमेल आईडी सहित पैन डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है।

क्या पुराने पैन कार्ड को बदलना जरूरी है?

एक्सपर्ट का कहना है कि पुराने सफेद पैन कार्ड या बिना QR कोड वाले पैन कार्ड को बदलकर नया QR कोड युक्त पैन कार्ड लेना बेहतर होगा। यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि धोखाधड़ी के मामलों को रोकने में भी मदद करेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

आवेदन करने से पहले अपनी ईमेल आईडी की वैलिडिटी चेक कर लें।

ई-पैन का प्रोसेस 30 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है।

फिजिकल पैन कार्ड मंगवाने के लिए अपना डिलीवरी पता सही भरें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top