All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को होगा ओपन, ₹8000 करोड़ है साइज

ipo (1)

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का पब्लिक इश्यू अगले सप्ताह 11 दिसंबर को खुलने वाला है। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, 8,000 करोड़ रुपये का इश्यू 13 दिसंबर को बंद होगा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPO में केवल प्रमोटर सम्यत सर्विसेज एलएलपी की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसके चलते IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

ये भी पढ़ें :- Purple United Sales IPO: 11 दिसंबर को खुलेगा फैशन ब्रांड का आईपीओ, 33 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज एलएलपी के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह सुपरमार्केट चेन अपने 626 स्टोर्स, विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानि FMCG कैटेगरीज में प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। इसके प्रोडक्ट्स में इन-हाउस और थर्ड पार्टी दोनों तरह के ब्रांड्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :- Stock Market: 6 दिसंबर को महाराष्ट्र में छुट्टी का ऐलान, क्या बंद रहेगा शेयर बाजार- जान लीजिए

2018 में पार्टनर्स ग्रुप और केदारा कैपिटल ने खरीदी थी विशाल मेगा मार्ट

स्विट्जरलैंड के पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल ने साल 2018 में निवेश फर्म टीपीजी कैपिटल से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था। इसकी टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा समूह की ट्रेंट और राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स या डीमार्ट से है। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ये भी पढ़ें :- Emerald Tyre IPO: 90-95 रुपये के प्राइज बैंड पर- 5 दिसंबर को खुलेगा ये IPO, आपको कितना फायदा होगा?

कमाई का लगभग आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से 

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Vishal Mega Mart की कमाई का लगभग आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से आता है। India Ratings की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में Vishal Mega Mart का रेवेन्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफे में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 3.2 अरब रुपये पर पहुंच गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top