All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi Traffic Advisory: घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी तो पढ़ लो बाबू, दिल्ली आ रहे किसान, लगेगा महाजाम!

Delhi Traffic Advisory: पंजाब और हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. दोनों राज्यों के कई जिलों से कई किसान शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं, बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा की पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दिया. खबर है कि 101 किसान बिना किसी ट्रैक्टर-ट्रॉली के दिल्ली पैदल कूच करेंगे.

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री की रूफटॉप सोलर योजना के तहत 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 6.34 लाख पैनल हुए इंस्टॉल

Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन की आग एक बार से भड़क उठी है. किसान नेताओं शुक्रवार 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की योजना बना रहे हैं. सरकार से उनकी टकराव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर है. इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंढेर कर रहे हैं. हरियाणा और पंजाब पुलिस किसानों को रोकने के लिए शंभू, खनौरी और डाटा सिंह बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. उनको रोकने के लिए बैरिकेडिंग, कंटीली तारें और अन्य अवरोधक लगाए हैं, साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है.

किसान की दिल्ली कूच से पहले ही शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ानी शुरू कर दी थी. खबर है कि सीमा के पास पहले से लगे बैरिकेड्स को और मजबूत किया गया. यहां पर पहले से ही दीवारों, लोहे की कीलों और कांटेदार तारों वाली सात परत की सुरक्षा व्यवस्था है. अब तीन लेयर और भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत शंभू बॉर्डर पर एक टेंट भी लगाया है.

ये भी पढ़ें:- Budget 2025: LPG, PNG ग्राहकों को मिलेगी राहत? Modi Govt कर सकती है बड़ा ऐलान | EXCLUSIVE

किसानों को दिल्ली कूच के मद्देनजर, अंबाला के उपायुक्त ने किसान नेताओं को पत्र लिखकर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए आंदोलन स्थगित करने की अपील की है. उन्होंने किसान नेताओं से कहा कि दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, खबर आ रही है कि 100 से अधिक नोएडा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं. शंभू बॉर्डर पर विरोध स्थल पर पंजाब के तरन तारन, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला जैसे जिलों के साथ-साथ हरियाणा के अंबाला और सिरसा जैसे जिलों से आने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ट्रैफिक में बदलाव और डायवर्जन
दिल्ली आने वाली भारी गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और सूरजपुर जैसे मार्गों से सभी मालगाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक रह सकता है. सड़कों पर ट्रैफिक न हो इसके लिए पुलिस ने दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अलटरनेट रूट सुझाए हैं.

ये भी पढ़ें:- Air Pollution: GRAP-4 पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने दी दिल्ली-NCR से हटाने की इजाजत

वैकल्पिक रूट
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए: सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर लें, सेक्टर-15 में गोलचक्कर से आगे बढ़ें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए संदीप पेपर मिल चौक और झुंझुपुरा चौक के रास्ते आगे बढ़ें. हालांकि, दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की ओर से किसान आंदोलन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी नहीं की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top