Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के पूरे हिस्से में कड़ाके की ठंड की इंतजार हो रही है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में लोग दिसंबर की दोपहरी में पसीने से तरबतर हो रहे हैं. सुबह और शाम (रात) को छोड़ दें तो लग ही नहीं रहा है कि सर्दी आ गई है. मगर मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मैदानी भाग का भी मौसम प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Advisory: घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी तो पढ़ लो बाबू, दिल्ली आ रहे किसान, लगेगा महाजाम!
Weather Update: दिसंबर में जहां कड़ाके की ठंड में लोगों के रजाइयों में दुबकने या अलाव में हाथ सेंकने का समय होता है, ऐर यहां तो फिलहाल तो पहले हफ्ते गुजर गए और दिन के दुपहरी में सूरज भगवान लोगों के पसीने निकाल रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग में गुड न्यूज़ देते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर में मौसम जल्द ही बदलने वाला है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आज पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है, जो 8 और 9 दिसंबर से एक्टिव होगा. इसके वजह से मैदानी लाखों का भी मौसम बिगड़ सकता है. वहीं, दक्षिण और नॉर्थ ईस्ट भारत के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है.
दिसंबर का महीना चल रहा है, लेकिन आधे भारत में जहां बारिश हो रही है तो आधा भारत सामानय से अधिक तापमान महसूस कर रहा है. मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली में सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में और भी बदलाव दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर फ्रेश बर्फबारी हो सकती है. जिसके वजह से दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत का मौसम प्रभावित हो सकता है. तापमान लुढ़कने की संभावना बन जाती है.
ये भी पढ़ें:- Air Pollution: GRAP-4 पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने दी दिल्ली-NCR से हटाने की इजाजत
पहले कुछ दिनों में तापमान
मौसम विभाग ने देशभर में तापमान में बदलाव को लेकर के भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ दिनों में देशभर के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज हो सकता है. अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक लुढ़केगा, वहीं पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाएगा और उसके बाद फिर से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा. मौसम विभाग में बताया कि अगले 5 दिनों तक मध्य भारत में तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला.
सर्दी में बारिश
पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की देर रात को आएगा और अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा. साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन 7 दिसंबर को ही उत्तर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में बनेगा. यह मैदानी इलाकों में मौसम गतिविधि का मुख्य कारण बनेगा. दिल्ली इस प्रणाली के प्रभाव क्षेत्र से थोड़ा दूर होगी, लेकिन फिर भी सर्दियों की पहली बारिश देखने को मिल सकती है, हालांकि बारिश हल्की ही होगी.
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री की रूफटॉप सोलर योजना के तहत 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 6.34 लाख पैनल हुए इंस्टॉल
आज कहां बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में हल्की बारिश संभव है. ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बना रहेगा.